भारत के खिलाफ वनडे में खेलेंगे लुंगी एनगिदी और खाया जोंडो

Webdunia
गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (16:52 IST)
नई दिल्ली। पदार्पण खिलाड़ियों लुंगी एनगिदी और खाया जोंडो को भारत के खिलाफ एक फरवरी से शुरू होने जा रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के शुरुआती तीन मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचों की सीरीज़ होनी है, जिसकी शुरुआत एक फरवरी से डरबन में होगी जबकि आखिरी मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा। एनगिदी और जोंडो दोनों ही दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में पहले नहीं खेले हैं।

हालांकि वर्ष 2015 में भारत दौरे पर जोंडो को वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में पदार्पण करने वाले एनगिदी ने तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह गत वर्ष पसलियों में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए थे और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी शामिल नहीं किया गया था।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज़ में मोर्न मोर्कल और क्रिस मौरिस की भी वापसी हुई है जो बांग्‍लादेश सीरीज़ से चोट के कारण बाहर हो गए थे। टीम में फरहान बेहारडिएन को बाहर किया जाना हैरानीभरा फैसला है जो वनडे टीम के स्‍वाभाविक सदस्य हैं और वर्तमान में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी हैं।

तबरेज़ शम्सी को टीम में इमरान ताहिर के साथ दूसरे स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय चयनकर्ता संयोजक लिंडा जोंडी ने कहा, हम इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्वकप 2019 के लिए अपनी टीम को विकसित कर रहे हैं और यह इसी दिशा में उठाया गया कदम है। टी-20 और टेस्ट पदार्पण में ही 'मैन ऑफ द मैच' बने एनगिदी के पास अब वनडे में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा। वहीं जोंडा दक्षिण अफ्रीका ए टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।

टीम इस प्रकार है : फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी काक, एबी डीविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, मोर्न मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगीसानी एनगिदी, आंदिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबादा, तबरेज़ शम्सी, खायलिहले जोंडो।
(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

चेन्नई करती है अंपायर फिक्स, ललित मोदी ने लगाया सनसनीखेज आरोप (Video)

अगला लेख