टी-20 में बना नया विश्व रिकॉर्ड, बने 497 रन

Webdunia
बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (17:36 IST)
वेलिंगटन। श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने (56 गेंदों में 116 रन) की तूफानी पारी के बावजूद सेंट्रल डिस्ट्रिक्स यहां ट्वंटी-20 मैच में ओटागो के खिलाफ रोमांचक मैच में 1 रन से लक्ष्य से चूक गई। मैच का परिणाम चाहे जो रहा हो लेकिन इस मैच में कुल 497 रन बने, जो ट्वंटी-20 प्रारूप में एक नया विश्व रिकॉर्ड है।
इससे पहले भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच इसी वर्ष अगस्त में 489 रन बने थे और अब 497 रन का नया रिकॉर्ड बन गया है। अगस्त में लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे और भारत ने 4 विकेट पर 244 रन बनाए थे। भारत भी 1 रन से हारा था।
 
ओटागो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हामिश रदरफोर्ड (106) की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 249 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। इसके जवाब में सेंन्ट्रल डिस्ट्रिक्स की टीम ने 4 विकेट पर 248 रन बनाए और उसे भी 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
 
सेंट्रल डिस्ट्रिक्स ने इसका पीछा बड़ी ही जीवटता से किया लेकिन जीत की दहलीज पर आकर वह मात्र 1 रन से लक्ष्य से पीछे रह गई। जयवर्धने ने अंतिम दम तक कोशिश जारी रखी। वे पारी के 19वें ओवर में आउट हुए। उस समय सेंट्रल डिस्ट्रिक्स को जीत के लिए 11 गेंदों पर 21 रन बनाने थे और 7 विकेट सुरक्षित थे।
 
दूसरे छोर पर टॉम ब्रूस (61) रन लगातार उम्मीद बंधाए थे लेकिन अंतिम गेंद पर क्लेवर (5) के रनआउट हो जाने से टीम लक्ष्य से चूक गई। सेंट्रल डिस्ट्रिक्स को अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे लेकिन डेन क्लेवर के रनआउट हो जाने से टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। जयवर्धने ने अपनी तूफानी पारी में 12 चौके तथा 7 छक्के लगाए थे जबकि टॉम ने 29 गेंदों की अपनी तेजतर्रार पारी में 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के उड़ाए।
 
ओटागो की तरफ से रदरफोर्ड ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर 106 रन बनाए और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए। उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। ओपनर अनारू किचन ने 33 गेंदों पर 54 रन में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख