धोनी ने कहा, हम जटिल स्थिति में फंस गए हैं

Webdunia
शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (18:00 IST)
पर्थ। त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि सही गेंदबाजी संयोजन को लेकर चल रही दुविधा ने विश्व कप से पहले उनकी टीम को जटिल स्थिति में फंसा दिया है।
भारतीय टीम आज समाप्त हुए अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी और उसे आज त्रिकोणीय श्रृंखला के अपने अंतिम मैच में यहां वाका में इंग्लैंड के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
 
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘टीम के संतुलन को ध्यान में रखते हुए हमें अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा। दो स्पिनर हमारे अनुकूल हैं क्योंकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा तथा अश्विन और अक्षर पटेल कुछ बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर हमारी बल्लेबाजी को कमजोर करते हैां यह जटिल स्थिति है।’ 
 
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाने से हमारी बल्लेबाजी कमजोर होती है और यहां तक कि ओवर गति भी धीमी होती है। निचले क्रम के बल्लेबाजों को प्रदर्शन करने की जरूरत है।’ 
 
इंग्लैंड के खिलाफ आज 'करो या मरो' के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 48.1 ओवर में 200 रन पर ढेर हो गई। उसने अपने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 97 रन जोड़कर गंवाए जबकि एक समय उसका स्कोर एक विकेट पर 103 रन था। 
 
बल्लेबाजों के इस तरह घुटने टेकने से धोनी बिलकुल भी प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘जब हमने बल्लेबाजी शुरू की जो मुझे लगा कि नई गेंद के खिलाफ हमने ठीक ठाक प्रदर्शन किया और शुरुआत में कुछ अधिक रन अच्छे रहते। अच्छी गेंदबाजी और खराब शॉट चयन से स्कोर कम रहा और अगर 40 से 50 रन और बनते तो मदद मिलती। मुझे नहीं लगता कि विकेट की भूमिका रही लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इन हालात का अधिक फायदा उठाया।’ 
 
इंग्लैंड की टीम ने शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने से 66 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन जेम्स टेलर (82) और जोस बटलर (67) ने टीम को जीत दिला दी।
 
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, ‘हमने अपने लिए मुश्किल पैदा की और दोनों टीमों को हालात से जूझना पड़ा। खिलाड़ियों ने दिखाया कि एक बार जमने के बाद रन बनाया आसान है, विशेषक बटलर और टेलर ने।’ 'मैन ऑफ द मैच' टेलर अपने प्रयास से खुश हैं और उन्होंने बटलर की भी तारीफ की।
 
टेलर ने कहा, ‘मैं जीत दर्ज करके और फाइनल में जगह बनाकर खुश हूं लेकिन श्रेय बटलर को भी जाता है। जब विकेट गिरे तो मैंने एकाग्रता से खेलने की कोशिश कर रहा था, कुछ परेशानी हुई और बटलर ने असाधारण पारी खेली।’ (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया