सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं थे : धोनी

Webdunia
शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (19:37 IST)
पर्थ। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए चोटों को जिम्मेदार ठहराया। भारतीय टीम चार में से तीन मैच हारने जबकि एक मैच रद्द होने के कारण फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।
ऑस्ट्रेलिया के दो महीने के दौरे के दौरान टीम के एक भी मैच नहीं जीते पाने का कारण बताते हुए धोने ने मैच के बाद कहा, ‘विश्व कप में लय के साथ जाना काफी महत्वपूर्ण है लेकिन इससे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हमें टीम के सभी 15 खिलाड़ी फिट चाहिए। इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी फिट नहीं थे।’ 
 
धोनी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि दो हफ्ते में शुरू होने वाले विश्व कप से पूर्व टीम के सभी सदस्यों को कुछ मैच खेलने का मौका मिले।
 
धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट की हार के बाद कहा, ‘विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में जाते हुए यह महत्वपूर्ण है कि वे सभी कुछ मैच खेलकर जाएं। आगामी अभ्यास मैचों में भी हम अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेंगे, जिससे कि हमें उनके सामने आने वाले हालात और विरोधियों का पता चल सके।’ 
 
भारत को ईशांत शर्मा को फिर चोट लगने से झटका लगा। यह तेज गेंदबाज मैच से एक दिन पहले फिट हो गया था लेकिन मैच से कुछ घंटे पहले उनके बाएं घुटने में फिर सूजन आ गई। 
 
कप्तान धोनी ने कहा, ‘उन्होंने नेट में गेंदबाजी की और नेट में गेंदबाजी करने से उनके घुटने में सूजन आ गई। हमें शाम को इसका पता चला लेकिन तब तक कुछ भी करने के लिए काफी देर हो गई थी। हम उनके साथ जोखिम नहीं उठाना चाहते थे क्योंकि इससे चोट बढ़ सकती थी।’ 
 
शिखर धवन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे लेकिन कप्तान धोनी दिल्ली के बायें हाथ के इस बल्लेबाज के लंबे समय से खराब फार्म से जूझने के बाद आज रन बनाने से संतुष्ट हैं।
 
धोनी ने कहा कि वास्तविक ऑलराउंडर की कमी ने गेंदबाजी इकाई पर अतिरिक्त दबाव डाल दिया है क्योंकि उनके लिए पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरना असंभव है।
 
उन्होंने कहा, ‘इससे गेंदबाजी इकाई पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है क्योंकि हम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों को खिलाने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि ऐसा करने से हमारी बल्लेबाजी काफी कमजोर हो जाएगी।’ 
 
इस हार के साथ धोनी की टीम दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में एक भी वनडे जीतने में नाकाम रही लेकिन कप्तान चुनौती के लिए तैयार है।
 
उन्होंने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि हमें इसमें बदलाव करने की जरूरत है। और यहां मिलने वाले ब्रेक के साथ हम ऐसा कर पाएंगे और हमें खेल के बारे में सोचने के लिए और समय मिलेगा। मुझे लगता है कि खिलाड़ी विश्व कप में मजबूत वापसी करेंगे।’ (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

PAK vs IRE : पाकिस्तान ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया

लखनऊ को हराने के बाद प्लेऑफ के लिए बोले ऋषभ पंत

गौतम ने ये क्या कह दिया? दिग्गज क्रिकेटरों को सुनाई खरी खोटी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

चोटिल रबाडा IPL से स्वदेश लौटे, क्या T20 World Cup पर होगा असर?