Dharma Sangrah

धोनी का फैसला सही समय पर, विराट हैं तैयार...

Webdunia
गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (19:53 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने महेंद्र सिंह धोनी के सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने के फैसले को 'सही समय पर लिया गया फैसला' करार देते हुए कहा कि विराट कोहली को कमान सौंपी जाएगी।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि धोनी 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के लिए टीम में रहेंगे और उनके भीतर अभी क्रिकेट बाकी है। प्रसाद ने कहा, यदि माही यह फैसला एक साल या छह महीने पहले लेता तो मैं चिंतित होता, लेकिन उसने एकदम सही समय पर फैसला लिया है। उन्हें पता है कि विराट अब खुद को साबित कर चुका है और टेस्ट में बतौर कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 
 
उन्होंने कहा, धोनी का यह फैसला सही है। इससे साबित होता है कि भारतीय क्रिकेट का हित उनके जेहन में था। भारत के पूर्व विकेटकीपर प्रसाद ने कहा कि धोनी के भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
 
उन्होंने कहा, मुझे अभी भी लगता है कि उनके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वे टीम की सफलता में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, उनके पास बतौर कप्तान हासिल करने के लिए क्या बचा था? उन्‍होंने सब कुछ हासिल कर लिया। टी20 विश्व कप, 50 ओवरों का विश्वकप, चैंपियंस ट्रॉफी सभी जीते। इसके अलावा आईपीएल, चैंपियंस लीग में भी खिताबी जीत दर्ज की। उसके पास साबित करने के लिए कुछ नहीं था। 
 
प्रसाद का मानना है कि धोनी की मौजूदगी से कोहली को मार्गदर्शन मिलेगा जिन्हें तीनों प्रारूपों में कमान संभालनी है। उन्होंने कहा, धोनी की मौजूदगी से कोहली को मदद मिलेगी जो अब तीनों प्रारूपों में कप्तान होंगे। यदि वे संन्यास ले लेते तो विराट उनके अपार अनुभव से वंचित रह जाते। प्रसाद ने कहा कि धोनी और विराट में जमीन-आसमान का फर्क है लेकिन भारत के लिए  मैच जीतने की दोनों की ललक समान है।
 
उन्होंने कहा, धोनी अपने जज्बात जाहिर नहीं करते जबकि कोहली हमेशा से आक्रामक हैं। धोनी को देखकर पता ही नहीं चलता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है? धोनी और कोहली दोनों की मैच जीतने की ललक एक सी है। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख