धोनी का फैसला सही समय पर, विराट हैं तैयार...

Webdunia
गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (19:53 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने महेंद्र सिंह धोनी के सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने के फैसले को 'सही समय पर लिया गया फैसला' करार देते हुए कहा कि विराट कोहली को कमान सौंपी जाएगी।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि धोनी 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के लिए टीम में रहेंगे और उनके भीतर अभी क्रिकेट बाकी है। प्रसाद ने कहा, यदि माही यह फैसला एक साल या छह महीने पहले लेता तो मैं चिंतित होता, लेकिन उसने एकदम सही समय पर फैसला लिया है। उन्हें पता है कि विराट अब खुद को साबित कर चुका है और टेस्ट में बतौर कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 
 
उन्होंने कहा, धोनी का यह फैसला सही है। इससे साबित होता है कि भारतीय क्रिकेट का हित उनके जेहन में था। भारत के पूर्व विकेटकीपर प्रसाद ने कहा कि धोनी के भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
 
उन्होंने कहा, मुझे अभी भी लगता है कि उनके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वे टीम की सफलता में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, उनके पास बतौर कप्तान हासिल करने के लिए क्या बचा था? उन्‍होंने सब कुछ हासिल कर लिया। टी20 विश्व कप, 50 ओवरों का विश्वकप, चैंपियंस ट्रॉफी सभी जीते। इसके अलावा आईपीएल, चैंपियंस लीग में भी खिताबी जीत दर्ज की। उसके पास साबित करने के लिए कुछ नहीं था। 
 
प्रसाद का मानना है कि धोनी की मौजूदगी से कोहली को मार्गदर्शन मिलेगा जिन्हें तीनों प्रारूपों में कमान संभालनी है। उन्होंने कहा, धोनी की मौजूदगी से कोहली को मदद मिलेगी जो अब तीनों प्रारूपों में कप्तान होंगे। यदि वे संन्यास ले लेते तो विराट उनके अपार अनुभव से वंचित रह जाते। प्रसाद ने कहा कि धोनी और विराट में जमीन-आसमान का फर्क है लेकिन भारत के लिए  मैच जीतने की दोनों की ललक समान है।
 
उन्होंने कहा, धोनी अपने जज्बात जाहिर नहीं करते जबकि कोहली हमेशा से आक्रामक हैं। धोनी को देखकर पता ही नहीं चलता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है? धोनी और कोहली दोनों की मैच जीतने की ललक एक सी है। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर जैसा तीनों फॉर्मेट का धुरंधर ओपनर शायद ही मिले

मैं रो पड़ा था... ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने गुलबदीन की फेक इंजरी पर तोड़ी चुप्पी

DLS पद्धति के जनक फ्रैंक डकवर्थ का हुआ निधन, छोड़ गए साथी लुईस का साथ

जीत के बाद राशिद खान की दिल छू लेने वाली Speech हो रही है वायरल (Video)

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे घुड़सवार अनुष अग्रवाल

अगला लेख