ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एमएस धोनी का नया 'अवतार'

Webdunia
मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (18:42 IST)
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे सीरीज में शामिल किए गए महेंद्र सिंह धोनी जब से यहां आए हैं, उनका नया अवतार देखने को मिल रहा है। सिडनी में भले ही भारत मेजबान टीम के खिलाफ पहला वनडे मैच हार गया हो लेकिन उस मैच में रोहित शर्मा के शतक के अलावा धोनी का अर्द्धशतक टीम का दूसरा टॉप स्कोर (96 गेंदों में 51) रहा था। 
 
 
मंगलवार को एडिलेड के धीमे विकेट पर जहां गेंद टप्पा खाने के बाद काफी देर से बल्ले पर आ रही हो, वहां बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं था। धोनी को मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने लिए पांचवें नंबर मैदान पर उतारा गया क्योंकि 31वें ओवर में 160 रन के कुल स्कोर पर अंबाती रायडू (24) तीसरे विकेट के रूप में आउट हो चुके थे। 
 
दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली अंगद के पांव की तरह जमे हुए थे। विराट ने ज्यादातर स्ट्राइक अपने पास रखी क्योंकि धोनी को विकेट पर पैर जमाने में वक्त लगता है। हालांकि दोनों ही बल्लेबाज नजदीकी रन लेकर स्कोर को गतिमान किए थे। टीम इंडिया 242 रनों के कुल स्कोर पर अपने कप्तान कोहली को खो चुका था, जिन्होंने 112 गेंदों में 5 चौकौं और 2 छक्कों की मदद से 104 रनों की तूफानी पारी खेली थी। 
 
कोहली के पैवेलियन लौटते ही धोनी के कंधों पर टीम को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। लंबे अरसे के बाद धोनी अपने पुराने रंग में दिखाई दिए। मैदान में हमेशा कूल रहने वाले धोनी का जेसन बेहरेनडोर्फ के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पूरे दमखम से लगाया गया दर्शनीय छक्का मैच की तस्वीर ही बदल गया। 
 
जैसे सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा जाता था कि फॉर्म तो आता जाता रहता है, 'क्लास' हमेशा कायम रहता है। धोनी ने भी अपने 'क्लास' के दर्शन एडिलेड में कराए और यह भी क्रिकेट की दुनिया को दिखा दिया कि क्यों टीम उन पर सबसे ज्यादा भरोसा करती है। (वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

एक खास जीत, अपने बेटे को बताने के लिए मेरे पास कई कहानियां हैं : भावुक हुए बुमराह

Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

अगला लेख