मौजूदा परिस्थितियों में रहाणे को खिलाना मुश्किल : धोनी

Webdunia
शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (16:57 IST)
कानपुर। अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं देने के लिए आलोचना का शिकार होने के बावजूद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिए कि इस प्रतिभावान बल्लेबाज को रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच की अंतिम एकादश में भी शायद शामिल नहीं किया जाए क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में वह बल्लेबाजी क्रम में सिर्फ शीर्ष तीन स्थान पर फिट बैठते हैं।
सीमित ओवरों के क्रिकेट में पर्याप्त स्ट्राइक रोटेट नहीं करने के लिए रहाणे की आलोचना कर चुके धोनी ने कहा कि मुंबई के इस बल्लेबाज को शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए और पांचवें या छठे स्थान पर नहीं। ग्रीन पार्क में श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए पहले शीर्ष स्थानों पर रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को खेलना लगभग तय है और ऐसे में रहाणे को मौका मिलने की संभावना क्षीण ही है।
 
धोनी ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, मुझे लगता है कि रहाणे के लिए चौथा नंबर है। मैं तो यह कहूंगा कि चौथा नंबर भी उसके लिए काफी नीचे है। धोनी अब खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे हैं और उन्हें ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो फिनिशर की भूमिका निभा सकें, जो भूमिका पिछले कई वर्षों से वे सफलता से निभाते आए हैं।
 
रहाणे के संदर्भ में धोनी ने कहा, वह पारी की शुरुआत में काफी अच्छी तरह फिट होता है। इसके लिए रोहित शर्मा का उदाहरण लीजिए। घरेलू क्रिकेट में वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे खेलता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में हमारे लिए पारी की शुरुआत करता है। अधिकतर हमारे सलामी बल्लेबाज वे होते हैं जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मध्यक्रम में खेलते हैं। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल