भारतीय ड्रेसिंग रूम में माही की एंट्री, ऑटोग्राफ देकर रांची के ईशान का बना दिया दिन (Video)

Webdunia
शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (14:46 IST)
रांची: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले टी20 मैच से पूर्व भारतीय ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से बात की।
 
वनडे श्रृंखला में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय टीम इस प्रारूप में भी उस लय को कायम रखना चाहेगी।रांची के रहने वाले धोनी ने पहले टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या से बात की। उसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी सलाह देते दिखे।

पांड्या लगातार तीसरी टी20 सीरीज में युवा पल्टन को लेकर मैदान पर उतरेंगे।महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी के लिए जाने जाते थे जिन्होंने हर प्रारुप की आईसीसी ट्रॉफी जीतकर भारत को दी है। ऐसे में हार्दिक पांड्या ने उनसे बात कर टी-20 में कप्तानी के गुर निश्चित तौर से सीखे होंगे।
 
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की तरह ईशान किशन भी रांची से ही हैं, और वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से विकेटकीपर की भूमिका निभा चुके हैं। यह पहली बार होगा जब रांची के मैदान पर ईशान किशन टी-20 मैच में विकेटकीपिंग करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की नगरी में विकेट के पीछे गेंद पकड़ना निश्चित तौर पर ईशान किशन के लिए गर्व का अनुभव होगा और वह वैसी ही विकेटकीपंग रांची की जनता को दिखाना चाहेंगे जैसे माही दिखाते थे।
<

Look who came visiting at training today in Ranchi - the great @msdhoni! #TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/antqqYisOh

— BCCI (@BCCI) January 26, 2023 >
यही नहीं ईशान किशन को महेंद्र सिंह धोनी ने ऑटोग्राफ दिया जिसे पाकर ईशान किशन बेहद खुश हुए और एक धन्यवाद का वीडियो जारी किया जो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया।
<

Secret behind jersey number 
Getting the legendary @msdhoni's autograph 
Favourite cuisine 

< — BCCI (@BCCI) January 26, 2023 >बीसीसीआई द्वारा डाले गए वीडियो में धोनी को शुभमन गिल, स्पिनर युजवेंद्र चहल और सहयोगी स्टाफ से भी बात करते देखा जा सकता है।
 
भारत के लिये गिल और ईशान पारी की शुरूआत करेंगे।भारत ने इस मैदान पर अपने तीनों टी20 मुकाबले जीते हैं और वह चौथी बार भी विजय हासिल करना चाहेगा।हालांकि इस मैदान पर एक वनडे में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार चुका है।
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके