Biodata Maker

महेन्द्र सिंह धोनी पर राहुल ने दिया यह बड़ा बयान

Webdunia
गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (14:57 IST)
कटक। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि महेंद्रसिंह धोनी अपने करियर के अंतिम छोर पर हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि पूर्व कप्तान अब भी भारत के लिए मैच विजेता हैं और ड्रेसिंग रूम में प्रेरणादायी बने रहेंगे।
 
धोनी ने कटक में बीती रात सीरीज के शुरुआती टी-20 में ऊपर चौथे नंबर पर भेजे जाने के बाद 22 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने स्टंप के पीछे चार खिलाड़ियों को आउट किया जिससे भारत ने श्रीलंका पर 93 रन की विशाल जीत दर्ज की।
 
धेानी ने 272 मैचों में 201 खिलाड़ियों को आउट किया। कामरान अकमल (211 मैचों में 207 खिलाड़ियों को आउट किया) के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 200 या इससे ज्यादा खिालड़ियों को आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं।
 
राहुल ने बीती रात मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में कहा कि ड्रेसिंग रूम में अब भी वे (धोनी) प्रेरणादायी हैं जैसे वे हमेशा रहे हैं। वे मैच विजेता हैं और वे हमेशा यही बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी फिटनेस अच्छी है और जैसे ही वे बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने आक्रामकता बरतनी शुरू कर दी। 
 
राहुल 61 रन पर आउट हो गए, धोनी ने फिर फिनिशर की भूमिका शानदार ढंग से निभाते हुए 22 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था जिससे भारत ने तीन विकेट पर 180 रन बनाए। उन्होंने कहा कि पता नहीं आप किस फार्म की बात कर रहे हो, लेकिन हर बार मैं टीवी खोलता हूं या उनके साथ ड्रेसिंग रूम उनके साथ खेलता हूं तो वे हमेशा ही रन बनाते हैं।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख