धोनी के कायल हुए शास्त्री

Webdunia
सोमवार, 25 दिसंबर 2017 (16:08 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वे 36 साल की उम्र में भी 26 साल के खिलाड़ियों की तरह तेज़तर्रार खेलते हैं।


धोनी की फार्म को लेकर गाहे बगाहे आलोचक समीक्षा करते रहते हैं, लेकिन भारत और श्रीलंका के खिलाफ रविवार को संपन्न सीमित ओवर सीरीज़ में पूर्व कप्तान ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से साफ कर दिया कि टीम इंडिया में उनकी जगह अभी भी 'वर्चुअल कैप्टन' जैसी है और फिलहाल उनकी जगह लेने वाला कोई अन्य खिलाड़ी नही है।

क्रिकेट की जबरदस्त समझ और अपने होशियार फैसलों के लिए हमेशा प्रभावित करने वाले धोनी को अहम बताते हुए कोच ने एक चैनल से कहा कि मैं पिछले 30-40 वर्षों से क्रिकेट को देख रहा हूं। विराट को भी काफी समय हो गया है, लेकिन यदि धोनी को देखें तो वे इस उम्र में भी 26 साल के युवा क्रिकेटर को हरा सकते हैं। वे काफी तेज़ तर्रार खिलाड़ी हैं।

शास्त्री ने कहा कि यदि पूर्व क्रिकेटर धोनी की आलोचना करते हैं तो उन्हें पहले अपने खेल के बारे में सोचना चाहिए। मुझे यकीन है कि वे भी 36 साल की उम्र में इस तरह का खेल नहीं पाते होंगे। धोनी आज भी मैदान पर तेज़ भागते हैं और उनकी फिटनेस को लेकर सवाल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने हमें दो विश्वकप दिलाए हैं और आज के समय में भी उनके जैसा विकेटकीपर हमारे पास सीमित ओवर टीम में नहीं है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख