बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलेंगे कप्तान स्टीवन स्मिथ

Webdunia
सोमवार, 25 दिसंबर 2017 (16:00 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को कैमरन बेनक्राफ्ट के शॉट पर हाथ में भले ही चोट लग गई हो लेकिन वे भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एशेज़ के बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर नहीं रख सकेगी। कप्तान स्मिथ ने सोमवार को कहा कि वे चौथे एशेज़ टेस्ट में खेलने जरूर उतरेंगे। मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को चौथे टेस्ट के अभ्यास से पूर्व स्मिथ को बेनक्राफ्ट के एक शॉट से हाथ पर चोट लग गई थी।

स्मिथ उस समय बल्लेबाजी नेट के पीछे खड़े हुये थे। 28 वर्षीय बल्लेबाज़ ने कहा कि उन्हें रविवार को और सोमवार को भी बल्लेबाजी करते समय हाथ में दर्द था, लेकिन इससे उनके टीम की कप्तानी करने पर असर नहीं पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज़ में 3-0 से अपराजेय बढ़त बना चुकी है और अब वे बाकी दो मैच जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहती है।

मेलबोर्न ग्राउंड पर यह मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मेरा हाथ थोड़ा सूजा हुआ है लेकिन मैंने कुछ अलग तरह के शॉट खेले हैं, लेकिन मुझे पता है कि मैं इससे उबर जाऊंगा और मैं खेल सकूंगा। मैच में अपने हाथ के ऊपरी हिस्से को मुझे अधिक इस्तेमाल करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही बताया कि बेनक्राफ्ट ने उनसे इस घटना के लिए माफी मांगी है।

उन्होंने कहाकि बेनक्राफ्ट ने मुझसे इसके लिए माफी मांगी, लेकिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्मिथ के हाथ की चोट के कारण उनके खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया था जबकि टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क भी चोट के कारण सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह जैकसन बर्ड को टीम में शामिल किया गया है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख