विराट भी कायल हुए एमएस धोनी की क्लासिक पारी के

Webdunia
मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (21:34 IST)
मेलबोर्न। भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी शतकीय पारी से बेशक 'मैन ऑफ द मैच' बने लेकिन उन्होंने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद अर्धशतकीय पारी को क्लासिक बताया।
 
विराट ने मंगलवार को छ: विकेट से मैच जीतने के बाद कहा, 'आज एमएस क्लासिक था। वह मैच को आखिर तक खींचकर ले गए। यह सिर्फ एमएस ही जानते हैं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है और वह आखिर में बड़े शॉट खेलने का आत्मविश्वास भी रखते हैं।'
 
कप्तान ने दिनेश कार्तिक की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने मैदान पर आने के साथ ही धोनी पर से दबाव हटा दिया। धोनी और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों में 57 रन की अविजित साझेदारी की। धोनी ने नाबाद 55 और कार्तिक ने नाबाद 25 रन बनाए।
 
अपनी शतकीय पारी के लिए विराट ने कहा, हमारी पूरी कोशिश थी कि स्ट्राइक रोटेट की जाए ताकि रन रेट का दबाव न बने। हालांकि यह काफी मुश्किल दिन था। मेरी पैंट पसीने से सफ़ेद हो चुकी थी। एमएस भी थके दिखाई दे रहे थे। इन हालात में 50 ओवर तक फील्डिंग करना और फिर बल्लेबाजी करना वाकई मुश्किल था। अब हम एक दिन विश्राम करेंगे और अपनी ऊर्जा वापिस हासिल कर मेलबोर्न में होने वाले निर्णायक वनडे की तैयारी करेंगे।
 
कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई पारी में चार विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार की सराहना करते हुए कहा कि अंतिम ओवरों में उनकी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को रोकना में मदद मिली। उन्होंने कहा, हम उन्हें अंतिम ओवरों में रोकना चाहते थे। भुवी ने मैक्स और मार्श को एक ओवर में आउट कर ऑस्ट्रेलिया को रोकने का काम किया। इस पिच पर 298 का स्कोर पार था।
      
पांच गेंदबाजों को उतारने का समर्थन करते हुए विराट ने कहा कि यह देखना अच्छा लगता है कि टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरी और उसने जीत हासिल की। एक कप्तान के लिए इससे ज्यादा सुखद बात और क्या हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख