वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने पेशे‌वर क्रिकेट से संन्यास लिया

Webdunia
गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (00:13 IST)
जमैका। वेस्टइंडीज West Indies के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स Marlon Samuels ने बुधवार को पेशे‌वर क्रिकेट से संन्यास Retirement की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज की दो टी-20 विश्वकप खिताबी जीत में फाइनल मुकाबले में टॉप स्कोरर रहे सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
 
सैमुअल्स ने अपने संन्यास के बारे में वेस्टइंडीज क्रिकेट (CWI) को इस वर्ष जून में सूचित कर दिया था। सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने इस बात की पुष्टि की है।
 
39 वर्षीय वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने 2012 के टी-20 फाइनल मुकाबले में 56 गेंदों पर 78 रन बनाकर श्रीलंका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में उन्होंने 15 रन देकर 1 विकेट भी लिया था।
 
कोलकाता में वर्ष 2016 में हुए टी-20 फाइनल में उन्होंने 66 गेंदों पर 85 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज करने में निर्णायक भूमिका निभाई। इस मैच में उन्हें 'मैन ऑफ द मैच पुरस्कार' से नवाजा गया जिसके साथ ही टी-20 फाइनल में यह सम्मान दो बार पाने वाले वह इकलौते खिलाड़ी बन गए।
 
टी-20 क्रिकेट में सैमुअल्स ने 67 मैचों में 10 अर्धशतकों की मदद से 1611 रन बनाए हैं, इसके अलावा उनके नाम 22 विकेट दर्ज है। सैमुअल्स ने 71 टेस्ट मैच में 3917 रन बनाए, जिसमें एक दोहरे शतक सहित सात शतक शामिल हैं। उन्होंने 41 विकेट भी इटके हैं।
 
सैमुअल्स ने 207 एकदिवसीय मैचों में 5606 रन बनाए जिसमें 10 शतक के अलावा 30 अर्धशतक शामिल हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम 89 विकेट है। उन्होंने दुनियाभर के कई टी-20 फ्रेंचाइजी में भी हिस्सा लिया है। इसमें पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मेलबोर्न रेनेगेड्स और पेशावर जाल्मी शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख