Women's T20 Challenge : वेलोसिटी की चैंपियन सुपरनोवास पर 1 गेंद शेष रहते रोमांचक जीत

Webdunia
गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (00:01 IST)
शारजाह। लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट (22 रन पर 3 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन तथा सुषमा वर्मा (34) और सुने लुस (नाबाद 37) की बेहतरीन पारियों से वेलोसिटी (Velocity) ने गत चैंपियन सुपरनोवास (Supernovas) को महिला टी-20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) में बुधवार को मैच की 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया।
 
वेलोसिटी ने सुपरनोवास को 20 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोका और 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बनाकर एक गेंद शेष रहते रोमांचक जीत हासिल की। वेलोसिटी ने पहली बार सुपरनोवास को हराया।
 
वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सुपरनोवास की तरफ से चामरी अट्टापट्टू ने 39 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की सर्वाधिक पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों पर 31 रन में 1 चौका और 2 छक्के लगाए।
शशिकला सीरीवर्दने ने 21 गेंदों पर एक चौके के सहारे 18 रन बनाए। प्रिया पुनिया दहाई की संख्या में पहुंचने वाली चौथी खिलाड़ी रहीं। प्रिया ने 15 गेंदों में दो चौके के सहारे 11 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने सात रन बनाए जबकि पूजा वस्त्रकर का खाता भी नहीं खुला। वेलोसिटी की तरफ से एकता बिष्ट ने 22 रन पर 3 विकेट, जहांनारा आलम ने 27 रन पर 2 विकेट और लेग केस्पेरेक ने 23 रन पर 2 विकेट लिए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी की शुरुआत खराब रही और उसने 38 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। डेनियल व्हाइट खाता खोले बिना पहले हो ओवर में ही आउट हो गईं। युवा विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में मात्र 11 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। अयाबोंगा खाका ने दोनों ओपनरों को आउट किया।
 
कप्तान मिताली राज 7 रन बनाकर शशिकला सीरीवर्दने का शिकार बन गईं। वेदा कृष्णमूर्ति ने 28 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन की उपयोगी पारी खेली। वेदा को राधा यादव ने आउट किया। वेलोसिटी का चौथा विकेट 65 के स्कोर पर गिरा लेकिन इसके बाद सुषमा वर्मा और सुने लुस ने बेहतरीन साझेदारी की।
 
सुषमा ने दो बेहतरीन छक्के लगाए। लेकिन मैच में अभी ट्विस्ट बाकी था। सुषमा 19वें ओवर में पूनम यादव की पांचवीं गेंद पर आउट हो गयीं। सुषमा ने 33 गेंदों पर 34 रन में 2 छक्के लगाए।
 
वेलोसिटी को अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर शशिकला डाल रही थीं। सुने लुस ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया और फिर पांचवीं गेंद पर चौका मारकर मैच समाप्त कर दिया।
 
आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके : गत चैम्पियन सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार किया कि उनके गेंदबाज आखिरी ओवरों में अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके।
 
हरमनप्रीत ने कहा, मैच जीतने के लिए अच्छी गेंदबाजी जरूरी है जो हम आखिरी कुछ ओवरों में नहीं कर सके। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हम बल्लेबाजी में भी आखिरी चार ओवरों का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने कहा, लंबे समय बाद खेलना आसान नहीं है लेकिन इस टूर्नामेंट में जीतकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। अगले मैच में सकारात्मक रवैए के साथ उतरना होगा।
 
वहीं विजयी कप्तान मिताली राज ने भी स्वीकार किया कि लंबे समय बाद खेलने में उन्हें परेशानी आई। भारतीय टीम ने आखिरी बार मार्च में मेलबोर्न में महिला टी20 विश्व कप फाइनल खेला था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था लेकिन मिताली उस टीम का हिस्सा नहीं थी।
 
मिताली ने कहा, लंबे ब्रेक के बाद खेलना चुनौतीपूर्ण है। अधिकांश खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप खेला लेकिन मेरे और झूलन के लिए तो ब्रेक काफी लंबा रहा। उन्होंने कहा, मैं पहली पारी में 120-130 की ही उम्मीद कर रही थी। कम स्कोर वाले मैचों में अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है जो हम नहीं दे सके। बाद में हालांकि वेदा, सुषमा और सुने ने संभाल लिया।
 
उन्होंने कहा कि लगातार मैच खेलना कठिन है क्योंकि रिकवरी का समय ही नहीं है। उन्होंने कहा, कल फिर हमें अगले मैच की तैयारी करनी है। यह कठिन है लेकिन हमें ऐसे ही खेलना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख