भारत से हार के बाद अटापट्टू ने श्रीलंका कोच पद छोड़ा

Webdunia
गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (20:46 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू ने भारत के खिलाफ हाल में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिली 1-2 से हार के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से त्याग पत्र दे दिया। 
अटापट्टू का त्याग पत्र श्रीलंका के पिछले तीन महीने के अंदर पाकिस्तान और भारत के हाथों टेस्ट श्रृंखलाओं में मिली हार के बाद आया है। यह पता चला है कि श्रीलंका क्रिकेट के अंतरिम अध्यक्ष सिद्वथ वेट्टिमनि ने अटापट्टू का त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है। 
 
कभी श्रीलंका की बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे अटापट्टू ने सितंबर 2014 में पाल फारब्रेस की जगह मुख्य कोच पद संभाला था। फारब्रेस तब इंग्लैंड के सहायक कोच बन गए थे। वे टीम के साथ 2011 से बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम कर रहे थे। वे कुछ समय तक टीम के अंतरिम मुख्य कोच भी रहे और बाद में उन्हें पूर्ण कार्यभार दिया गया था। 
 
रिपोर्टों के अनुसार एसएलसी श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चंदिका हथुरूसिंघे को मुख्य कोच पद संभालने के लिए कह सकता है जिन्होंने बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम का कोच रहते हुए शानदार काम किया। 
 
हथुरूसिंघे के कोच रहते हुए बांग्लादेश न सिर्फ आईसीसी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बल्कि उसने लगातार तीन वनडे श्रृंखलाओं में पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका को भी हराया। उनके अलावा ग्राहम फोर्ड भी कोच पद की दौड़ में शामिल है। अटापट्टू अभी 44 साल के हैं। उन्होंने 90 टेस्ट मैच में 5502 रन और 268 वनडे में 8529 रन बनाए।

श्रीलंकाई टीम ने पिछले पांच वर्षों में कई कोच देखे हैं। अटापट्टू से पहले 2010 से 2014 तक छह कोच टीम से जुड़े रहे। इनमें ट्रेवर बेलिस, स्टुअर्ट लॉ, रूमेश रत्नायके, ज्योफ मार्श, ग्राहम फोर्ड और फारब्रेस शामिल हैं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया