टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर बचाव में उतरे मैकग्रा, ब्रैड हॉग ने कसा तंज

Webdunia
बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (20:07 IST)
मुंबई। टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद जहां एक ओर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा बचाव में उतर आए हैं तो वहीं दूसरी ओर चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग तंज कसने में नहीं चूके।  
 
ग्लेन मैकग्रा का भारतीय गेंदबाजी इकाई पर भरोसा कायम है और उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में मिली 10 विकेट की हार के बावजूद यह विश्व स्तरीय आक्रमण बना रहेगा। उधर ब्रैड हॉग ने ट्‍वीट करते हुए तंज कसा कि टीम इंडिया ने अपने इस दौरे की शुरुआत शानदार की, लेकिन बाद में वह छुट्टियां मनाने के मूड में आ गई है।
 
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पहले टेस्ट मैच पांच विकेट चटकाए जबकि उनके साथी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को एक-एक ही विकेट मिल सका, जिससे न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में एक समय छह विकेट पर 216 रन के बावजूद पहली पारी में 348 रन का स्कोर बनाया।
 
मैकग्रा ने कहा, ‘मुझे अब भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर पूरा भरोसा है। उन्हें पिछले कुछ समय से चोटों से जूझना पड़ रहा है। शर्मा वापसी कर रहे हैं और वह 5 विकेट चटकाने में सफल रहे। बुमराह को भी चोटें लगी थीं और वह वापसी कर रहे हैं। इसलिए हां, मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है और इसमें कोई शक नहीं है।’
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे गेंदबाजी आक्रमण से कोई दिक्कत नहीं है, आप एक रात में फार्म नहीं गंवा देते। यह उन चीजों में शामिल रहा होगा जिसमें टॉस काफी अंतर पैदा करता है (न्यूजीलैंड में पहले टेस्ट में), लेकिन आपको फिर भी विकेट चटकाने और रन जुटाने होते हैं।’
 
मैकग्रा ने इशांत की प्रशंसा के साथ शमी और बुमराह के प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा, इशांत को काफी अनुभव है, उसने पिछले दो वर्षों में शानदार तरीके से वापसी की है। मुझे लगा था कि उसका करियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खत्म हो गया है लेकिन उसने फिर से वापसी की और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
 
मैकग्रा ने कहा, शमी काफी अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और वह काफी अनुभवी हैं, वह खेल को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने  कहा, जसप्रीत भी छोटे रन अप से जैसे गेंदबाजी करता है, वह अलग ही है, वह गेंद को स्विंग कर सकता है, अच्छी तरह गेंद को निंयत्रित करता है।
 
जहां एक ओर भारतीय टीम को मैकग्रा का समर्थन मिला, वहीं दूसरी तरफ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग ने तंज कसते हुए ट्‍वीट किया ' भारत को टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड में अभी भी परेशानी है। बल्लेबाजों के पास क्राइस्टचर्च से पहले सीम बॉल खेलने का तरीका खोजने के लिए 2 दिन हैं। पहले दो सप्ताह तो उन्होंने अच्छा काम किया, लेकिन अगले 4 सप्ताह घूमने-फिरने में बदल जाएंगे।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख