क्लार्क की जनता से अपील, स्मिथ को माफ कर दो...

Webdunia
सोमवार, 26 मार्च 2018 (17:01 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने देश की जनता से स्टीव स्मिथ को धोखाधड़ी के मामले में माफ करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्मिथ के गेंद से छेड़खानी करने की योजना से पैदा हुए गुस्से से लोगों को आगे बढ़ना चाहिए और खेलों में देश की बिगड़ी छवि को सुधारने का प्रयास करने चाहिए।


लेकिन क्लार्क की अपील के बावजूद अधिकतर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए स्मिथ के प्रति सहानुभूति जताना मुश्किल है, क्योंकि यह उनकी योजना थी कि बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट गेंद पर चिपचिपा पीला पेपर रगड़कर उसकी शक्ल बिगाड़े। क्लार्क ने चैनल सेवन से कहा कि मुझे स्टीव स्मिथ के प्रति खेद है। उसने निश्चित तौर पर शत-प्रतिशत बहुत बड़ी गलती की और कई अन्य लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह उचित है लेकिन मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम समय के साथ माफ भी कर देते हैं। सोमवार सुबह जब मैं जागा तो मेरे दिमाग में दो बातें थीं कि ऐसा फिर कभी नहीं हो सकता। क्लार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस पर ध्यान देना चाहिए कि क्रिकेट के खेल में ऐसा फिर कभी नहीं हो। हमें क्रिकेट को उसकी असली जगह दिलाने में फिर से बहुत काम करना होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख