माइकल वान ने टेस्ट सीरीज के पहले इंग्लैंड को दिया 'गुरुमंत्र'

Webdunia
सोमवार, 30 जुलाई 2018 (23:26 IST)
बर्मिंघम। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम के खिलाड़ियों को विराट कोहली के खिलाफ आक्रामक होकर चुनौती देने को कहा है।
 
 
टीम के लिए लगभग 10 वर्ष तक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले 43 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि अनुभवी एलेस्टेयर कुक को निरंतरता दिखानी होगी और कप्तान जो रूट को अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा।
 
वान ने ‘डेली टेलीग्राफ’ के अपने कालम में लिखा है कि वह चाहेंगे कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरे। उन्होंने इंगलैंड के तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को विराट कोहली को फ्रंट फुट पर चुनौती पेश करने की सलाह दी। 
 
उन्होंने कहा, हेडिंग्ले टेस्ट (पाकिस्तान के खिलाफ) से पहले मैंने उनकी आलोचना की थी। उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वे फिर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
 
उन्होंने कहा, लंबें समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है। इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि वे एजबेस्टन में खेल रहे है। हम इस मैदान पर हारते नहीं है। ब्राड और एंडरसन को यहां गेंदबाजी करना पसंद है।
 
वान ने कहा, आप उम्मीद करेंगे की ब्राड और एंडरसन कोहली को फ्रंट फुट पर चुनौती पेश करेंगे। लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंद करने के बाद सीधी गेंद डाल कर उसे परेशानी में डाल सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने एकदिवसीय श्रृंखला में ऐसा किया है। वह ऑफ स्टंप के बाहर थोडे असहज रहते है। एंडरसन और ब्राड को लगातार वहीं गेंद डालनी होगी और उन्हें खेलने के लिए मजबूर करना होगा। अगर गेंद हवा में स्विंग हुई तो दोनों काफी खतरनाक होंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?