माइकल वॉन के सुर बदले, आज पिच को नहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोसा

Webdunia
शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (00:09 IST)
ऐसा लग रहा है आज सूरज पश्चिम से निकला क्योंकि माइकल वॉन ने इंग्लैंड की लचर बल्लेबाजी का ठीकरा पिच पर नहीं फोड़ा। उल्टा उन्होंने इंग्लैड के बल्लेबाजों की आलोचना करी कि इतनी सपाट पिच पर अगर रन नहीं बन पाए तो इसे खराब बल्लेबाजी ही कहेंगे। 
 
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अपने पहले 3 विकेट 30 रन के भीतर ही गंवा दिए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम की विफलता पर लिखा कि , यह प्रदर्शन उतना ही खराब है जितना कि पिछले टेस्ट में क्योंकि यह पिच एक बड़े स्कोर की पिच है। कोई स्पिन मौजूद नहीं है। गेंद बल्ले पर आ रही है लेकिन इंग्लैंड की तरफ से खराब बल्लेबाजी हुई। 
<

England’s batting so far worse than any of the last few Tests ... This Pitch is a perfect surface to get a big first innings score ... No spin ... Ball coming onto the Bat ... Very poor Batting so far ... #INDvENG

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 4, 2021 >
जब इंग्लैंड ने अंतिम सेशन में 5 विकेट गंवाए और टीम 205 रनों के स्कोर पर सिमट गई तब माइकल वॉन ने लिखा कि यह बहुत ही बुरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन है। इसमें कोई भी बहानेबाजी नहीं चलेगी।
<

This has been a terrible Batting display .. No excuses .. #INDvsENG

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 4, 2021 >
यही नहीं मैच खत्म होने के बाद में माइकल वॉन ने दिन के खेल पर अपनी राय कुछ इस तरह दी- भारत ने गेंद से यह बताया है कि इन स्थितियों में वह बेहतर प्रदर्शन क्यों कर पाता है। पहले 60 ओवरों तक तो पिच ने बिल्कुल भी हरकत नहीं की थी। इसके बावजूद भी वह पूरी तरह इंग्लैंड पर भारी पड़े। उच्च स्तरीर प्रदर्शन। इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेहद औसत रही। 
<

India today with the ball showed why they are so good in these conditions ... Pitch did very little for 60 overs and they completely out skilled & out thought England ... !! High class ... England with the Bat were very very average ... #INDvENG

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 4, 2021 >
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया ने जब इस सीरीज में जीतना शुरु किया था तो माइकल वॉन ने क्या नहीं कहा था। भारत खुद की मददगार यानि स्पिन की मददगार पिच बनवाता है। अंग्रेजी में उन्होंने चेन्नई और अहमदाबाद की पिच को रैंक टर्नर भी कह दिया था।
 
यही नहीं समय समय पर वह तीखे कटाक्ष करते रहे। उन्होंने यह भी कहा था कि पहले टेस्ट के बाद सपाट पिच बनाने के कारण ग्राउंड्समैन को नौकरी से निकाल दिया गया था। आज अचानक से माइकल वॉन के सुर में बदलाव एक हैरत की बात है। खैर देर से ही सही उन्हें समझ आ गया होगा कि कमजोरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तकनीक में है , भारतीय पिच में नहीं। (वेबदुनिया डेस्क)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल