एशेज की हार पर वॉन ने इंग्लैंड से कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दुश्मन है इतना दोस्ताना ठीक नहीं'

Webdunia
बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (12:44 IST)
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का मानना है कि उनके देश के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में बहुत अधिक दोस्ताना रवैया दिखा रहे हैं और यदि उन्हें ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में वापसी करनी है तो उन्हें थोड़ा कठोर बनना होगा।

इंग्लैंड को पहले दो टेस्ट मैचों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे वह पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 0-2 से पीछे चल रहा है।इंग्लैंड की 51 टेस्ट मैच में कप्तानी करके 26 में जीत दिलाने वाले वान ने फॉक्स क्रिकेट के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वे कुछ ज्यादा ही भले बने हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैच की सुबह देखता हूं कि वे सभी मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन से बात कर रहे हैं। मैंने स्टीव वॉ के साथ खेल वाले दिनों में कभी बातचीत नहीं की थी। मैंने मैच की सुबह ग्लेन मैकग्रा या शेन वार्न से बात करने की हिम्मत नहीं की। ’’

वान ने कहा, ‘‘यह सब दोस्ताना है, मैं उनके साथ कठोर रवैया अपनाता। इंग्लैंड को मैदान पर अपना रवैया बदलना होगा। उन्हें बुरा बनना होगा। उन्हें जज्बा दिखाना होगा।’’

माइकल आथरटन ने कहा रूट खो सकते हैं कप्तानी

एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने कहा कि यदि इंग्लैंड का लचर प्रदर्शन जारी रहा तो जो रूट को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है। रूट की अगुवाई में इंग्लैंड 23 टेस्ट मैच गंवा चुका है।आथरटन ने ‘द टाइम्स’ से कहा, ‘‘यदि दौरे में खराब प्रदर्शन जारी रहा तो रूट का कप्तान पद पर बने रहना मुश्किल है।’’


पोंटिंग ने भी उठाए थे कप्तानी पर सवाल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मौजूदा एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार के बाद गेंदबाजों की आलोचना करने पर जो रूट की निंदा की और कहा कि कप्तान के रूप में यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि रणनीति को मैदान में उतारा जा सके।

पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘ यह बयान आश्चर्यचकित करने वाला है। गेंदबाजों को बदलाव करने के लिए कहने का काम किसका है? फिर आप कप्तान क्यों हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप अपने गेंदबाजों को प्रेरित नहीं कर सकते कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, तो आप मैदान पर क्या कर रहे हैं?’’

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले इस कप्तान ने कहा कि यह रूट की जिम्मेदारी है कि वह गेंदबाजों को प्रेरित करें।

उन्होंने कहा, ‘‘ जो रूट जो चाहे वह कह सकते हैं लेकिन अगर आप कप्तान हैं, तो आपको यह समझने में सक्षम होना चाहिए कि आपके गेंदबाज उस जगह पर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं जहां आप चाहते हैं।’’(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख