माइकल वॉन ने फिर किया टीम इंडिया पर कटाक्ष, कहा ऐसी बल्लेबाजी विश्वकप में नहीं चलेगी

Webdunia
शनिवार, 27 मार्च 2021 (16:31 IST)
पुणे:इंग्लैंड का दौरा खत्म होने को आ रहा है लेकिन माइकल वॉन के तीर रूपी शब्द कम नहीं हो रहे हैं। दूसरे वनडे में भारत की 6 विकेट से हार के बाद उन्होंने भारत की बल्लेबाजी पर ही सवाल उठाने खड़े करे दिए हैं। यह जानते हुए भी कि बल्लेबाजों ने 336 का स्कोर बोर्ड पर लगाया था।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि पहले 40 ओवर में रक्षात्मक खेल दिखाने का खामियाजा भारत को दो साल बाद अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप में भुगतना पड़ सकता है।
 
भारत ने हमेशा से आखिरी दस ओवर में तेजी से खेलने की रणनीति अपनाई है ।कई बार यह कारगर साबित होती है लेकिन विश्व चैम्पियन इंग्लैंड ने दिखा दिया है कि मददगार पिच पर शुरू ही से आक्रामक बल्लेबाजी करना कितना फायदेमंद हो सकता है।
 
पहले दो वनडे में भारत ने धीमी शुरूआत के बाद आखिरी दस ओवरों में 112 और 126 रन बनाये।वॉन का मानना है कि विराट कोहली और उनकी टीम सपाट पिच पर 375 से अधिक रन बना सकती है और उसे शुरू ही से आक्रामक खेलना चाहिये।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ पहले 40 ओवर रक्षात्मक खेलने और बाद में तेज खेलने से उन्हें दो साल बाद विश्व कप में नुकसान हो सकता है। उनके पास 375 से अधिक रन बनाने का माद्दा है। इंग्लैंड की यही रणनीति रही है।’’

पहले भी पिच फिर फ्रैंचाइजी क्रिकेट को बना चुके हैं निशाना
 
यह पहली बार नहीं है जब माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर कटाक्ष किया हो। दूसरे टेस्ट से लेकर चौथे टेस्ट तक उन्होंने पिच को भला बुरा कहा। उन्होंने यह आरोप लगाया कि भारत अपने फायदे के लिए पिच बनवाता है। उन्होंने यहां तक कहा कि पहले टेस्ट की जिस पिच पर भारत मैच हारा था उसके क्यूरेटर को नौकरी से निकाल दिया गया है।
 
इसके बाद टी-20 सीरीज में वॉन ने कहा था कि भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम तो फ्रैंचाइजी क्रिकेट टीम है। मुंबई इंडियन्स के ही ज्यादातर खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा हो या फिर इशान किशन हो या फिर सूर्यकुमार यादव हों। इस पर वसीम जाफर ने उन्हें करारा जवाब ट्वीट कर कहा था कि अगर आप मानते हैं कि फ्रैंचाइजी टीम से आपकी राष्ट्रीय टीम हारी है तो फिर मजाक तो आप अपनी राष्ट्रीय टीम का उड़ा रहे हो।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख