इतिहास और रिकॉर्ड बदलते रहते हैं : मिसबाह

Webdunia
शनिवार, 14 फ़रवरी 2015 (21:54 IST)
एडिलेड। विश्व कप में भारत के खिलाफ कभी नहीं जीत पाने का कलंक धोने को बेताब पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक का मानना है कि पिछले रिकॉर्ड का रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनके पहले मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इतिहास बदलने के लिए ही होता है।  
 
मिसबाह ने भारत के खिलाफ पहले मैच से पूर्व कहा, मेरा मानना है कि रिकॉर्ड और इतिहास बदलने के लिए ही होते हैं। जिंदगी में कोई चीज ऐसी नहीं, जो स्थाई हो।  मैदान पर उतरते समय यही ध्यान में रखना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि इस मुकाबले से पहले थोड़ा जज्बाती होना ठीक है, लेकिन उनका मानना है कि जज्बातों में बहकर अक्सर फैसले गलत हो जाते हैं और रणनीति पर अमल नहीं हो पाता। 
 
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि यह कठिन है या नहीं। भारत के खिलाफ खेलते समय मैदान पर ज्यादा जज्बाती नहीं होना चाहिए। बाहर चाहे जो हो, आपके देश में चाहे जो हो रहा हो, उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। आपको खेल पर फोकस करना चाहिए।  
 
मिसबाह ने कहा कि एडिलेड में पहले ही मैच में भारत से खेलने को लेकर वह चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा, आप मैदान पर यह सोचकर नहीं जाते कि यह प्रतिद्वंद्वी बेहतर होगा या नहीं। क्रिकेट और जिंदगी में भी हर तरह के विरोधी और हालात का सामना करने के लिए व्यक्ति को हर समय तैयार रहना चाहिए। 
 
मिसबाह ने स्वीकार किया कि टीम में सात फुट एक इंच लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान का होना फायदेमंद है।  उन्होंने कहा, इरफान की गेंदों को मिलने वाली उछाल का सामना करना भारत और पाकिस्तान की पिचों पर ही मुश्किल होता है तो आप सोच सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर वह क्या कर सकता है।  
 
उन्होंने कहा कि दो अभ्‍यास मैच जीतने से टीम ने लय हासिल की है और कुछ प्रमुख खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, उमर अकमल, शोएब मकसूद, हैरिस सोहेल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहिद अफरीदी और यासिर शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की।  
 
मिसबाह ने स्वीकार किया कि टीम को मोहम्मद हफीज और जुनैद खान की कमी खलेगी लेकिन उन्हें आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा, अनुभवी और सीनियर खिलाड़ियों का होना टीम के लिए अच्छा होता है लेकिन जिंदगी ऐसे ही चलती है। चोट लगने पर दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ता है। चोट खेल का हिस्सा है लेकिन आपको उपलब्ध टीम पर फोकस करना होगा और यह मानना होगा कि यही सर्वश्रेष्ठ टीम है। (भाषा)
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

MS Dhoni के गगन चुंबी छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल