INDvsAUS 81 रन बनाकर अकेला लड़ता रहा यह कंगारू, सब हुए सस्ते में आउट

Webdunia
शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (17:02 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम इस तीन एकदिवसीय सीरीज का अपना पहला एकदिवसीय मैच मुंम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही है। नियमित कप्तान, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व हार्दिक पंड्या कर रहे हैं। रोहित शर्मा किसी निजी कारण की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में ज़रूर इस टीम की कप्तानी करते नज़र आएँगे।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैंसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड भारतीय तेज गेंदबाज, मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के सामने टिक न पाए और 10 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ट्रेविस के आउट होने के बाद दूसरे नंबर पर आए, ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग आल राउंडर, मिचेल मार्श जिन्होंने 65 गेंदों में 81 रनों की एक घमासान पारी खेली।

यह वही बल्लेबाज हैं जिसे 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द प्लेयर का अवॉर्ड मिला था। मिचेल ने यह पारी खेल अपने ODI करियर का 14वा अर्धशतक स्कोर किया। मिचेल मार्श को खेलता देख ऐसा लग रहा था जैसे वे ODI नहीं बल्कि T-20 खेल रहे हो। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। दिलचस्प बात यह है कि वह अपने करियर में पहली बार सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। जब तक वे क्रीज़ पर थे ऑस्ट्रेलियाई टीम लय में नज़र आ रही थी लेकिन उनके आउट होने के बाद विकटों का पतन होना शुरू हुआ और इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पारी के 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर सिमट गई।

मोहम्मद शमी के खाते में आए 3 विकेट, जडेजा 2, सिराज 3 , कुलदीप 1 और कप्तान हार्दिक पंड्या के खाते में आया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, स्टीव स्मिथ का विकट। मिचेल मार्श का विकट मिला अपना 300वा अंतराष्ट्रीय खेल खेल रहे रविन्द्र जडेजा को।। अब भारत इस टारगेट का जल्द से जल्द पीछा कर सीरीज के पहले मैच की जीत अपने नाम करना चाहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख