स्टार्क को आराम, कीफे बांग्लादेश दौरे से बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 16 जून 2017 (19:20 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को बांग्लादेश के आगामी  दौरे में आराम दिया है जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफे को 13 सदस्यीय टेस्ट  टीम से बाहर किया गया है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश दौरे  में 2 टेस्टों की सीरीज खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी में स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे लेकिन तेज गेंदबाज अपने पैर में फ्रैक्चर से अभी पूरी तरह उबरे नहीं हैं जिसके कारण इस  वर्ष उन्हें भारत दौरे से जल्द स्वदेश लौटना पड़ा था।
 
ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथैरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा कि स्टार्क के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद  स्कैन किए गए थे और उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए अभी आराम की जरूरत है ताकि  वे सितंबर में भारत के साथ वनडे सीरीज तक गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो जाएं और  एशेज का भी हिस्सा बन सके। फिट होकर लौटे जेम्स पैटिनसन, जोश हेजलवुड और पैट  कमिंस के साथ गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे जबकि चौथे गेंदबाज की घोषणा बाद में होगी।
 
वहीं भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 12 विकेट लेने वाले कीफे को टीम से बाहर कर दिया  गया है। राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने इस पर कहा कि कीफे ने पुणे में अच्छी  गेंदबाजी की थी लेकिन उन्होंने बाद की सीरीज में इस स्तर को कायम नहीं रखा। लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ढाका में 27 अगस्त और चटगांव में 4 सितंबर से होने वाले मैचों में स्पिन विभाग संभाल सकते हैं।
 
कप्तान स्टीवन स्मिथ की टीम में ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट को भी जगह मिली है।  गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में सुरक्षा कारणों से अपना बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया था। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख