2 महिला खिलाड़ी हुई आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित, जीती तो बनेगा इतिहास

Webdunia
बुधवार, 9 मार्च 2022 (15:55 IST)
दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और पुरुष क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

आईसीसी ने बुधवार को पुरुष और महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फरवरी के लिए नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की। महिला वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों मिताली और दीप्ति के साथ-साथ न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को नामांकित किया गया है। वहीं पुरुष श्रेणी में श्रेयस अय्यर को यूएई के बल्लेबाज वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंग ऐरी के साथ नामांकित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने फरवरी में शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल वनडे सीरीज में मिताली राज भारत की स्टार खिलाड़ी रहीं। वह भारत के लिए शीर्ष, जबकि सीरीज में दूसरी सर्वाधिक रन स्कोरर रहीं। उन्होंने 77.33 के औसत और 82.56 के स्ट्राइक रेट के साथ 232 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं दीप्ति ने इस सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सर्वाधिक 10 विकेट लिए और बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने पांच मैचों में 116 रन बनाए।



श्रेयस ने भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ सफेद गेंद श्रृंखला को 3-0 से क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 80 और आखिरी टी-20 मैच में 16 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में तीन नाबाद अर्द्धशतक बनाए और 174.35 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने।

गौरतलब है कि जनवरी 2020 से शुरु हुए आईसीसी के पुरुस्कार में कई महीनों बाद भारतीय महिला क्रिकेटर्स के नॉमिनेशन्स आए लेकिन पूरुस्कार किसी को भी नहीं मिला। इस बार 2 महिला क्रिकेटरों के नामंकन हुए है। अगर यह पुरुस्कार किसी तरह मिताली राज या फिर दीप्ति शर्मा जीतने में सफल हो जात है तो वह आईसीसी के मासिक पुरुस्कार को जीतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख