अशरफुल की 'प्रतिबंध' अवधि हुई 5 साल

Webdunia
मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (18:06 IST)
ढाका। बांग्‍लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल पर मैच फिक्सिंग के लिए लगे आठ साल के प्रतिबंध को घटाकर पांच साल कर दिया गया है और अब वह 2016 में क्रिकेट के मैदान पर उतर सकते हैं।
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति ने अशरफुल पर 2013 के अगस्त से लगे हुए आठ साल के प्रतिबंध को घटाकर पांच वर्ष कर दिया है। समिति ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अच्छे व्यवहार का प्रमाण पत्र मिलने के बाद अशरफुल 13 अगस्त 2016 या उसके बाद से क्रिकेट खेल सकते हैं।
 
अशरफुल ने इस फैसले से सहमति जताते हुए कहा, मैं अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को कम करवाना चाहता था। मैं बहुत खुश हूं कि अब मैं जल्द खेल सकता हूं। हां, मुझे सजा मिलनी चाहिए लेकिन यह निर्णय मेरे लिए सही है।
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में एक घरेलू टी-20 मैच में फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए जाने के लिए अशरफुल पर आठ वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कुल 61 टेस्ट मैच और 177 वनडे मैच खेले हैं। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?