Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिनेश कार्तिक की तुलना में ऋषभ पंत बेहतर विकेटकीपर : अजहर

हमें फॉलो करें दिनेश कार्तिक की तुलना में ऋषभ पंत बेहतर विकेटकीपर : अजहर
, सोमवार, 5 नवंबर 2018 (22:44 IST)
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि दिनेश कार्तिक की तुलना में ऋषभ पंत बेहतर विकेटकीपर हैं और टीम प्रबंधन को आगामी मैचों में उसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए।
 
 
अजहरुद्दीन ने यहां कहा कि आपको पंत पर भरोसा करना होगा। अगर वह इग्लैंड में टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करने में सक्षम है तो टी-20 में क्यों नहीं? और इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड में उसने कार्तिक की तुलना में बेहतर कौशल दिखाया।
 
हैदराबाद के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मैं ईमानदारी से कहता हूं कि आज ऋषभ को विकेटकीपिंग करनी चाहिए थी। अगर आप विकेटकीपर हो तो आपको विकेटकीपिंग करनी चाहिए। वह अच्छा खिलाड़ी है। उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह जितनी अधिक विकेटकीपिंग करेगा, उतना अधिक सीखेगा। मुझे हालांकि लगता है कि उसकी विकेटकीपिंग में काफी सुधार की जरूरत है।
 
अजहर ने साथ ही कहा कि आगामी दिनों में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव काफी प्रभावी गेंदबाज होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत विंडीज टी 20 : लखनऊ के पिच क्यूरेटर ने मैच से पहले खोल दिया यह राज...