गौतम गंभीर का करियर खत्म करने वाले पाक के सबसे लंबे गेंदबाज ने लिया संन्यास

42 की उम्र में पाकिस्तान के 7 फुट लंबे बाएं हाथ के गेंदबाज ने लिया संन्यास

WD Sports Desk
सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (15:13 IST)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा, “मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्रिकेट करियर के दौरान मिले प्रेम, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए अपने साथियों, कोचों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उस खेल का समर्थन और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है।”

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान ने बताया कि यह बात 2012 की है, जब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला हुई थी। तब गंभीर मेरी तेज गेंदबाजी के सामने असहज रहते थे। उस सीरीज के बाद ही भारतीय सलामी बल्लेबाज का सीमित ओवरों का क्रिकेट का करियर ज्यादा दिन तक नहीं चला।

सीमित ओवरों की इस श्रृंखला (T20I  और ODI) के दौरान 7 फीट 1 इंच लंबे इरफान ने गंभीर को 4 बार आउट किया। इरफान ने एक चैनल से कहा कि जब मैं भारत के खिलाफ खेला तो वे मुझे सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे। भारत में 2012 की श्रृंखला में उनमें से कुछ ने मुझे बताया कि वे मेरे लंबे कद के कारण मेरी गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते थे और गेंद की तेजी भी नहीं भांप पा रहे थे।गंभीर ने अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तान के खिलाफ उसी श्रृंखला में अहमदाबाद में खेला था।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख