राशिद खान के इस्तीफे के बाद अफगानिस्तान को मिला नया टी-20 कप्तान

Webdunia
शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (10:57 IST)
काबुल: स्टार स्पिनर राशिद खान के उनकी सलाह के बिना राष्ट्रीय टीम का चयन करने के विरोध में कप्तानी से हटने के बाद अनुभवी आलराउंडर मोहम्म्द नबी को आगामी टी20 विश्व कप के लिये अफगानिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अभी तक नबी की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा नहीं की लेकिन इस 36 वर्षीय आलराउंडर ने ट्वीट करके बताया कि है कि उन्हें टीम की कमान सौंपी गयी है।

नबी ने ट्वीट किया, ‘‘इस महत्वपूर्ण दौर में मैं टी20 प्रारूप में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करने की एसीबी की घोषणा की प्रशंसा करता हूं। हम आगामी टी20 विश्व कप में राष्ट्र की शानदार छवि पेश करेंगे।’’

राशिद ने गुरुवार को कप्तान पद से हटने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि टी20 विश्व कप के लिये टीम को अंतिम रूप देने से पहले उनसे नहीं पूछा गया था।टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाएगा।

अफगानिस्तान का टी20 विश्व कप में खेलना मुश्किल : पेन

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि अफगानिस्तान का अगले महीने टी20 विश्व कप में भाग लेना मुश्किल लग रहा है क्योंकि तालिबान द्वारा महिला क्रिकेट पर प्रतिबंध लगाये जाने से अन्य देश उसके खिलाफ खेलने से इन्कार कर सकते हैं।

तालिबान ने अंतरिम सरकार गठित करने के तुरंत बाद महिलाओं पर क्रिकेट या अन्य किसी भी खेल में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे अफगानिस्तान की पुरुष टीम का टेस्ट दर्जा भी खतरे में पड़ गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार सभी टेस्ट खेलने वाले देशों की महिला टीमें होना आवश्यक है।

पेन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के उस फैसले का समर्थन किया जिसमें गुरुवार को पुष्टि की गयी थी कि तालिबान के आदेश के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है।

पेन ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम उन देशों से जुड़ना चाहते हैं जिनके फैसले अपनी आधी आबादी को ही ध्यान में रखकर लिये जाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यदि टीमें उसके (अफगानिस्तान) खिलाफ खेलने से इन्कार कर देती हैं तो उसके लिये यह (टी20 विश्व कप में भाग लेना) असंभव होगा और सरकारें उन्हें हमारी सीमाओं में घुसने की अनुमति नहीं दे रही हैं।’’

पेन ने कहा, ‘‘कैसे इस तरह की टीम को आईसीसी प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति दी जा सकती है। ऐसा बहुत मुश्किल है।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख