मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, BCCI ने किया था आग्रह

Webdunia
बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (19:30 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश को खेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है और इस तेज गेंदबाज को अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने हाल में समाप्त हुए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार BCCI ने शमी का नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष आग्रह किया। इससे पहले उनका नाम देश के दूसरे सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए नामित किए गए खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं था।

उनके अलावा हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी कमलेश मेहता, पूर्व मुक्केबाज अखिल कुमार, महिला निशानेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय कोच शुमा शिरूर, पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुर्गुंडे और पावरलिफ्टर फरमान पाशा भी समिति में शामिल थे।

राष्ट्रपति भवन में नौ जनवरी को आयोजित एक समारोह में सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 29 खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे।

खेल मंत्रालय के अनुसार इस बार कुल 29 खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दो खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार और 27 एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार दिए जाएंगे।

खेल पुरस्कारों के लिए एथलीटों की सूची इस प्रकार है:-

खेल रत्न अवॉर्ड 2023: बैडमिंटन में चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को दिया जायेगा।

अर्जुन अवॉर्ड 2023: क्रिकेटर मोहम्मद शमी, तीरंदाजी में ओजस प्रवीण देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी, एथलेटिक्स में श्रीशंकर और पारुल चौधरी, मुक्केबाजी में मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज में आर वैशाली, हॉकी में सुशीला चानु और कृष्ण बहादुर पाठक, कबड्डी में पवन कुमार और रितु नेगी, खो-खो में नसरीन, लॉन बॉल्स में पिंकी, निशानेबाजी में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और ईशा सिंह, स्क्वैश में हरिंदर पाल सिंह, टेबल टेनिस में अयहिका मुखर्जी, कुश्ती में सुनील कुमार और अंतिम, वुशे में रोशीबिना देवी, पैरा तीरंदाजी में शीतल देवी, नेत्रहीन क्रिकेट में अजय कुमार, पैरा कैनोइंग में प्राची यादव, घुड़सवारी में अनुश अग्रवाल, घुड़सवारी ड्रेसेज में दिव्यकृति सिंह और गोल्फ में दीक्षा डागर।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

अचानक से आकर LLC जैसी लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते : रैना

तीखी बहस पर विराम: कोहली और गंभीर के टेस्ट प्रेम, आक्रामकता की जरूरत पर समान विचार

क्या पाकिस्तान जैसी जीत बांग्लादेश को भारत में मिलेगी, कप्तान ने यह कहा

शायद जान बूझकर डेविस कप मुकाबला नहीं खेले सुमित नागल : AITA

चीन में तिरंगा फहराने के बाद, मेजबान टीम के हौंसले की तारीफ की हरमनप्रीत ने

अगला लेख