ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ मोहम्मद सिराज बने वनडे रैंकिंग के नंबर 1 गेंदबाज

Webdunia
बुधवार, 25 जनवरी 2023 (15:23 IST)
दुबई: भारत के अग्रणी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 2023 में अपने नायाब प्रदर्शन की बदौलत एक दिवसीय क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।जसप्रीत बुमराह के बाद लंबे समय के बाद भारत का कोई  गेदबाज नंबर 1 रैंकिग तक पहुंचा है।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार सिराज 729 रेटिंग पॉइंट्स के साथ जॉश हेजलवुड (727) और ट्रेंट बोल्ट (708) को पछाड़कर गेंदबाजों की एकदिवसीय सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
 
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले सिराज ने तीन साल के अंतराल के बाद फरवरी 2022 में एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी की थी। उसके बाद से सिराज सिर्फ 20 मैचों में 37 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
 
सिराज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला में भी नौ विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के शुरुआती मैच में उन्होंने चार विकेट चटकाए।
 
इसी बीच, प्रतिभावान बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल की धमाकेदार शुरुआत करते हुए बल्लेबाजों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में छठवां स्थान हासिल कर लिया है।
 
गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ा, जबकि तीसरे और आखिरी वनडे में विस्फोटक शतक जमाया। गिल इस प्रदर्शन की बदौलत अपने आदर्श विराट कोहली (सातवीं पायदान) और रोहित शर्मा (नौंवीं पायदान) को पीछे छोड़कर शीर्ष दस बल्लेबाजों की सूची में पहले भारतीय बन गए हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख