सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मोहम्मद शमी

mohammed shami
Webdunia
रविवार, 25 मार्च 2018 (10:41 IST)
देहरादून। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी देहरादून से दिल्ली लौटते हुए सड़क दुर्घटना  में मामूली रूप से घायल हो गए। उनके सिर में कुछ टांके लगे हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल टीम के सदस्य शमी शनिवार को कार में देहरादून से नई दिल्ली लौट रहे थे, तब उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। शमी को मामूली चोट लगी है और उनके सिर में कुछ टांके लगे हैं। वे खतरे से बाहर हैं और देहरादून में ही उनका उपचार चल रहा है।
 
27 वर्षीय शमी खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा करने के लिए बंगाल के बल्लेबाज और भारत 'ए' के खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन के पिता द्वारा चलाई जा रही अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में 2 दिन की ट्रेनिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि वे अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा घरेलू हिंसा और व्याभिचार की शिकायत दर्ज कराने के बाद मानसिक रूप से परेशान थे। शमी ने इन सभी आरोपों से इंकार किया था।
 
अभिमन्यु के पिता ईश्वरन आरपी ने रविवार को कहा कि मोहम्मद शमी ठीक हैं। वे देहरादून में ट्रेनिंग करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे, तब उनकी कार की हल्की टक्कर हो  गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनके सिर में कुछ टांके लगे हैं। वे बिलकुल ठीक है और उन्हें एक दिन के आराम की सलाह दी गई है। उन्हें शनिवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वे एक निजी स्थान पर हैं। अगर वे अच्छा महसूस करते हैं तो वे सोमवार को दिल्ली लौट जाएंगे। ऐसी कोई चोट नहीं लगी है जिससे कि उनकी आईपीएल में भागीदारी पर असर पड़े। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख