मोहम्मद शमी के अपनी बेटी से मिलने के बाद हसीन जहां ने एक बार फिर लगाए गंभीर आरोप

WD Sports Desk
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (10:47 IST)
Mohammed Shami Hasin Jahan : मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से चोंट की वजह से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, विश्व कप के बाद, फरवरी में उनके घुटने की सर्जरी हुई और वर्तमान में वह एनसीए में रिकवर हो रहे हैं और जहां वे कड़ी मेहनत कर टीम में वापसी की राह पर हैं, वहीँ उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने एक बार फिर आरोपों से घेर लिया है।

आप सभी इस बात से वाकिफ हैं कि शमी की पत्नी और बेटी उनसे अलग रहती हैं और पहले भी कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं, हालही में मोहम्मद शमी अपनी बेटी से मिले थे और उन्होंने इसका वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जो लोगों को बेहद पसंद आया, वीडियो को महज एक घंटे में 1.60 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिले।

शमी ने लिखा “जब मैंने उसे लंबे समय के बाद फिर से देखा तो समय थम सा गया. मैं तुमसे शब्दों से ज़्यादा प्यार करता हूं, बेबो.”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????????????????????? ???????????????????? (@mdshami.11)


 
लेकिन इसके 2 दिन बाद ही हसीन जहां ने एक बार फिर मोहम्मद शमी पर आरोप लगाए और कहा मेरी बेटी जिस काम के लिए उनसे मिलने गई थी वो उन्होंने नहीं किए। 
 
आनंदबाजार डॉट कॉम के अनुसार हसीन जहां ने कहा, “यह सिर्फ़ दिखावे के लिए है. मेरी बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है. नए पासपोर्ट के लिए शमी के साइन ज़रूरी हैं. इसलिए वह अपने पिता से मिलने गई थी लेकिन शमी ने उसपर साइन नहीं किए. वह अपनी बेटी के साथ शॉपिंग मॉल गए थे. जिस कंपनी के लिए शमी विज्ञापन करते हैं. वह मेरी बेटी को वही लेकर गए थे. शमी को वहां से कुछ भी खरीदने पर पैसे नहीं देने पड़ते हैं.”
 
उन्होंने आगे कहा,” मेरी बेटी ने उस दुकान से जूते और कपड़े खरीदे. मेरी बेटी को गिटार और कैमरा भी चाहिए था, लेकिन उसने उसे वह सामान नहीं खरीदवाया. शमी कभी मेरी बेटी के बारे में नहीं पूछते हैं. शमी सिर्फ अपने में ही बिजी रहते हैं. वह एक महीने पहले भी उससे मिले थे. लेकिन तब उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया. मुझे लगता है कि अब पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड कर दिया.”
 

 
कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी 
शमी नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है, वे शमी नियमित रूप से एनसीए और अल्मोडा में अपने फार्महाउस में अपने प्रैक्टिस सेशन के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। हालही में कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें घुटनों में एक और चोंट लगी है जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया में नवंबर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। यह रिपोर्ट पढ़ उन्हें गुस्सा आया और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन खबरों का खंडन करते उन्हें लताड़ लगाई। 

ALSO READ: फेक न्यूज फैलाने पर भड़के मोहम्मद शमी, सरेआम लताड़ा, फैंस से की अपील

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

10 साल बाद बांग्लादेश को मिली टी-20 विश्वकप में जीत, स्कॉटलैंड को हराया

लगातार नजरअंदाज होने वाले अभिमन्यु ईश्वरन ने ईरानी कप में जड़ा लगातार तीसरा शतक

फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के केंद्रीय अनुबंध से हटे स्पिनर तबरेज शम्सी

फेक न्यूज फैलाने पर भड़के मोहम्मद शमी, सरेआम लताड़ा, फैंस से की अपील

गैरी कर्स्टन की इन टिप्पणियों के कारण बाबर ने छोड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी

अगला लेख