Mohammed Siraj ने साउथ अफ्रीका टेस्ट में किया कमाल
साउथ अफ्रीका भारत के सामने हुई ढेर
दो घटें बल्लेबाज नहीं ले पाए चैन की सांस
Mohammed Siraj 6 Wicket IND vs SA Test : मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 9 रन देकर 5 Wicket Haul हासिल किया और 15 रन देकर सिर्फ 8.5 ओवर में उन्होंने 6 विकेट चटकाए। Capetown में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने आधी से ज्यादा टीम को पवैलियन का रास्ता दिखाया। मोहम्मद सिराज की सीम गेंदबाजी का प्रदर्शन, Length, Accuracy, Speed सब कुछ एक दम परफेक्ट था
पहले उन्होंने Aiden Markram और कप्तान Dean Elgar को चलता किया फिर उन्होंने Tony de Zorzi, David Bedingham, Kyle Verreynne, Marco Jansen को अपना निशाना बनाया। साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में सिर्फ 55 बनाकर ढेर हुई।
भारतीय गेंदबाजों ने नए साल की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार तरीके से की। मोहम्मद सिराज ने 6, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका ने Test Cricket में भारत के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर दर्ज किया। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआती सत्र में दक्षिण अफ्रीका को महज 2 घंटे में क्लीन स्वीप कर दिया।
Mohammed Siraj के पास अब दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पांच विकेट हॉल हैं। पहले टेस्ट में एक पारी और 132 से हारने के बाद भारतीय टीम की खूब आलोचना की गई थी लेकिन आज उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब देकर वापसी की है।