वो झूठ बोल रहा है, मोहम्मद सिराज ने बताया आखिर ट्रेविस हेड के साथ मैदान पर क्या हुआ था

WD Sports Desk
रविवार, 8 दिसंबर 2024 (17:06 IST)
Mohammed Siraj Travis Head : शतकवीर ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद कहासुनी में उलझने के लिए आलोचना का सामना कर रहे मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज की उस टिप्पणी (You Bowled Well) को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ करने का दावा किया था।
 
हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पारी की 82 वें ओवर में उनके आउट होने के बाद सिराज और हेड में तीखी नोकझोंक हुई।



 
हेड ने इसके बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘मैंने उसे कहा कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की’। लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया। पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं। ’’
 
सिराज ने हालांकि उनके बयान को झूठ करार देते हुए ‘स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह से कहा, ‘‘ यह एक अच्छा संघर्ष था। मुझे उसके खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है। उसने 140 रन की पारी के दौरान वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।

<

The end of a sensational innings! #AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘ जब आपकी अच्छी गेंद पर भी छक्का लग जाता है तो थोड़ी निराशा होती है। यह आपके जज्बे को बढ़ाता है। जब मैंने उसे आउट करने के बाद जश्न मनाया लेकिन उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया।’’

ALSO READ: मोहम्मद सिराज पर भड़के सुनील गावस्कर, ट्रैविस हेड ने कहा मैदान पर उन्हें गलतफहमी हुई

सिराज ने कहा, ‘‘यह झूठ है कि उसेन मुझसे ‘अच्छी गेंदबाजी की’ कहा।’’
 
 यह घटना तब हुई जब सिराज ने 76 रन के स्कोर पर हेड का कैच छोड़ दिया था। इस बल्लेबाज ने इसके बाद उनकी गेंद पर छक्का भी जड़ा था।
 
 हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने तुरंत हेड को बोल्ड कर जोश से जश्न मनाते हुए उन्हें वापस जाने का इशारा किया। ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले हेड ने कुछ शब्द बोलकर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

ALSO READ: शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों को कुछ इस तरह किया डिफेंड

एडिलेड पर मौजूद रिकॉर्ड 50,000 से अधिक दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की। बाद में तेज गेंदबाज को अंपायरों के साथ दर्शकों की प्रतिक्रिया पर चर्चा करते हुए देखा गया।
 
सिराज ने कहा, ‘‘ आप टीवी पर देख सकते हैं कि उसने असल में क्या कहा। मैंने शुरुआत में केवल जश्न मनाया लेकिन उसने कुछ प्रतिक्रिया दिया। उसने इसके बाद झूठ बोला कि ‘अच्छी गेंदबाजी की’। आप फिर से मैच के मुख्य अंश देख सकते हैं।’’
 
भारतीय गेंदबाज ने कहा, ‘‘ हम किसी का अनादर नहीं करते हैं। मैं हर क्रिकेटर का सम्मान करता हूं। क्रिकेट भद्रजनों का खेल है लेकिन आउट होने के बाद जिस तरह का व्यवहार किया गया वह अनुचित था।’’
 
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन भी 2008 में ऑस्ट्रेलिया में विवादित मंकी-गेट प्रकरण का हिस्सा रह चुके हैं।
 
उन्होंने सिराज का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘ आपने सही किया। उसने (ट्रेविस हेड) कभी नहीं कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की’। आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस तरह की बातें किसी से नहीं कहते। अतीत में उनके साथ मेरी काफी लड़ाइयां हुई हैं। तुम्हें अपने आप पर गर्व होना चाहिए। तुम शानदार थे।’’  (भाषा) 


ALSO READ: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दो टेस्ट खेलेंगे मोहम्मद शमी

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बाहर के शोर पर ध्यान नहीं दिया, भारत को 10 विकेटों से हराने के बाद बोले मिचेल स्टार्क

IND vs AUS : पुरुषों के बाद भारतीय महिला टीम भी हारी ऑस्ट्रेलिया से दूसरा मैच

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दो टेस्ट खेलेंगे मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, भारत WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर खिसका

भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया जीत से महज 19 रन दूर

अगला लेख