WTC फाइनल के विजेता पर बरसेगा पैसा, ड्रॉ पर होगी इनामी राशि आधी

Webdunia
सोमवार, 14 जून 2021 (18:24 IST)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। जहां भारतीय टीम लगातर अभ्यास मैच खेल रही है तो वही न्यूजीलैंड की टीम 22 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीत से लबरेज है। ऐसे में मुकाबल बहुत कांटे का होने की उम्मीद है। 
 
विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार दोनों ही टीमों को मैदान पर बहाए गए पसीने की उचित कीमत मिलेगी। इंग्लैंड के साउथैम्पटन में 18 जून से खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के विजेता को टेस्ट चैंपियनशिप गदा के साथ पुरस्कार राशि के तौर पर 16 लाख डॉलर यानी लगभग 12 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को इसकी घोषणा की है।आईसीसी की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक फाइनल में हारने वाली टीम को 800,000 डॉलर यानी लगभग छह करोड़ रुपए मिलेंगे।आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल ड्रॉ या टाई पर खत्म होता है तो कुल पुरस्कार राशि को दोनों टीमों में बराबर बांटा जाएगा।
<

 NOW LOADING#WTC21 Final  pic.twitter.com/yn8xpPZePL

— ICC (@ICC) June 14, 2021 >
डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को साढ़े चार लाख डॉलर यानी लगभग चार करोड़ रुपये तो वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को साढ़े तीन लाख डॉलर यानी लगभग ढाई करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पांचवें और छठे नंबर की टीमों को क्रमश: दो लाख और एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

इसके अलावा टेस्ट गदा, जो पहले आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को दिया जाता था, अब वह डब्ल्यूटीसी विजेता को दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस मुकाबले पर विश्वभर के फैंस की नजर है क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें है।
 
दोनों ही टीमें बेहतरीन स्थिती में है और दोनों ही टीमें इस मैच में जाने से पहले मान रही है कि मुकाबला एकतरफ नहीं होने वाला है। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि न्यूजीलैंड बेहतरीन तैयारी के साथ टीम इंडिया से इस महा मुकाबले के लिए भिड़ने वाली है जिसके लिए भारतीय टीम को तैयार रहना चाहिए। 
 
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज केन विलियमसन ने कहा था कि वह भारत की उच्च कोटि की गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी करने के लिए आतुर हैं। उनका मानना है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी क्रम को खेलना सिर्फ उनके लिए ही नहीं टीम के सभी बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख