Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गिल की कप्तानी में इम्तिहान की घड़ी: शरीर नहीं, दिमाग हुआ चूर!

Advertiesment
हमें फॉलो करें india vs england

WD Sports Desk

, बुधवार, 23 जुलाई 2025 (11:33 IST)
India vs Eng 4th Test : भारतीय कप्तान शुभमन गिल को अपनी कप्तानी की पहली ही सीरीज में अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ अब तक तीनों टेस्ट काफी करीबी रहे हैं और पांच दिनों तक चले। गिल ने हालांकि कप्तान के तौर पर इसे शारीरिक थकान से ज्यादा मानसिक थकान करार दिया। यह सीरीज अब तब बेहद करीबी रही है और लॉर्ड्स में मैदान पर हुए दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तनाव ने प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ा दिया है।
 
भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे है लेकिन गिल अपनी कप्तानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उन्हें अगले दो टेस्ट में किस्मत का अधिक साथ मिलने की उम्मीद है।

गिल ने मंगलवार को कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो शारीरिक रूप से यह  कम थकाऊ रहा है, मानसिक रूप से ज्यादा  थकाऊ है। जब आप एक खिलाड़ी के रूप में वहां होते हैं तो आप बस मुकाबले के बारे में ही सोच रहे होते हैं। आप कुछ होने का इंतजार कर रहे होते हैं, गेंद आपके पास आने का इंतजार कर रहे होते हैं। जब आप कप्तान होते हैं तो आपको और अधिक सोचना पड़ता है। आप दूसरे के बारे में भी सोचते हैं। इसलिए आप मानसिक रूप से खेल से अधिक जुड़े होते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कहूंगा कि मानसिक रूप से यह ज्यादा थकान भरा रहा है, शारीरिक रूप से यह वास्तव में कम थकाऊ रहा है।’’ (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौथे टेस्ट से पहले क्या बोले दोनों कप्तान, शुभमन और स्टोक्स की जुबानी जंग