अब इस रूप में नजर आएंगे मैक्ग्रा

Webdunia
शुक्रवार, 29 मई 2015 (13:53 IST)
मेलबर्न। अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा अगले महीने अपने भारतीय दौरे के दौरान चेन्नई स्थित एमआरएफ अकादमी में युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। मैकग्रा ने 2012 में डेनिस लिली से एमआरएफ पेस फाउंडेशन के कोचिंग निदेशक का पद संभाला था।
वह ऑस्ट्रेलिया के नेशनल क्रिकेट सेंटर (एनसीसी) से जुड़े खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे जो जून के शुरू में चेन्नई दौरे पर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन कोच जान डेविसन शिविर के पहले चरण के लिए रविवार को बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों का ग्रुप लेकर भारत आएंगे।
 
इसके बाद दूसरे चरण में चार उदीयमान तेज गेंदबाज और एनसीसी के मुख्य कोच ट्राय कूली उनके साथ जुड़ेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और एमआरएफ के बीच पारस्परिक व्यवस्था के तहत ये खिलाड़ी भारत दौरे पर आएंगे।
 
इसके बाद भारत के दो उदीयमान तेज गेंदबाज और कोच अगले महीने के आखिर में एनसीसी में जाएंगे। कूली का मानना है कि इस दौरे से युवा खिलाड़ियों के कौशल में निखार आएगा और इससे उन्हें काफी अनुभव भी मिलेगा। 
 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमारे साथ जा रहे युवा तेज गेंदबाजों को ग्लेन मैकग्रा से गुर सीखने का शानदार मौका मिलेगा। यह पहला अवसर है जबकि हम साथ में स्पिनरों को भी ले जा रहे हैं और वे भारतीय परिस्थितियों में खुद को परखने के लिए उत्साहित हैं।
 
जो खिलाड़ी इस दौरे पर आएंगे उनमें ऑस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट, तेज गेंदबाज एंड्रयू फेकेटे, युवा स्पिनर जोंटी पैटिसन, रिली आयर, मिच स्वीपसन, ऑलराउंडर एस्टन टर्नर और बल्लेबाज केल्विन स्मिथ शामिल हैं।
 
एमआरएफ का यह कार्यक्रम एक से 17 जून तक चलेगा। इसके अलावा खिलाड़ी एक दो दिवसीय मैच में हिस्सा लेंगे जिनमें केवल स्पिनर हिस्सा लेंगे। इसके अलावा तीन एकदिवसीय मैच भी खेले जाएंगे जिसमें तेज और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाज शिरकत करेंगे।(भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया