चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने उतरेगा मुंबई सिटी

Webdunia
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (20:05 IST)
बामबोलिम (गोवा)। बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई एफसी की टीम इंडियन सुपरलीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ बुधवार को यहां अपना विजय अभियान जारी रखकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी।
ALSO READ: इंग्लैंड में फुटबॉलप्रेमियों ने की मैदान पर वापसी, 271 दिन किया इंतजार
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद से मुंबई की टीम ने लगातार 3 मैच जीते। एफसी गोवा के खिलाफ 1-0 की जीत के बाद सर्जियो लोबेरा की टीम ने एससी ईस्ट बंगाल को 3-0 से और ओडिशा एफसी को 2-0 से शिकस्त दी।  एटीके मोहन बागान की सोमवार को जमशेदपुर के हाथों हार का मतलब यह है कि मुंबई शीर्ष पर बरकरार है और अब उसे शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका मिल गया है।
 
मुंबई सिटी एफसी ने सत्र की शुरुआत में कई अहम करार किए थे और अब उसे इसका फायदा मिलता दिख रहा है। बेहतर विकल्प होने के कारण लोबेरा के पास खिलाड़ियों को रोटेट करने का मौका है। मुंबई की रक्षापंक्ति काफी मजबूत है और उसकी टीम ने अब तक केवल 1 गोल खाया है।  लोबेरा ने कहा कि उनकी टीम अंक तालिका नहीं, बल्कि मैच पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि हम मैच पर ध्यान बनाए हुए हैं। हम अंक तालिका पर ध्यान नहीं देते और हम जीतना चाहते हैं। हम अभी शीर्ष पर हैं और इस स्थिति से हम खुश हैं लेकिन हमारा असल मकसद अधिक से अधिक मैच जीतना है। यही हमारा लक्ष्य है।
 
इस बीच 2 बार की चैंपियन चेन्नईयिन एफसी मुश्किल स्थिति में है। उसने जमशेदपुर पर 2-1 से जीत के साथ नए सत्र का आगाज किया था लेकिन उसके बाद 2 मैचों में उसे जीत नहीं मिली। इन 2 मैचों में वह गोल भी नहीं कर पाई। उसका आक्रमण अच्छा है लेकिन उसके फॉरवर्ड अब तक मौकों को भुनाने में नाकाम रहे हैं। कोच साबा लाजलो भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उनकी टीम गोल करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि हम गोल करने में सक्षम हैं। हम अपने मजबूत पक्ष को जानते हैं। मुंबई ने दिखाया है कि वह एक मजबूत टीम है लेकिन हम भी कमजोर नहीं हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

किंग कर लेगा, रोहित शर्मा खतरनाक नहीं मानते इस बांग्लादेशी गेंदबाज को

1 गोल से मेजबान चीन को हराकर भारत ने जीती एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी (Video)

ICC World Cup में पुरुषों और महिलाओं को मिलेगी समान पुरस्कार राशि

सूर्यकुमार यादव के कैच की नकल करने चला था यह पाकिस्तानी गेंदबाज, बुरी तरह हुआ ट्रोल

नए कोचिंग स्टाफ से कैसा है टीम इंडिया का तालमेल, रोहित शर्मा ने PC में बताया

अगला लेख