गुजरात के खिलाफ मुंबई के लिए 'करो या मरो' मैच

Webdunia
शुक्रवार, 20 मई 2016 (14:41 IST)
कानपुर। कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर प्लेऑफ के काफी करीब पहुंचने वाली गुजरात लॉयंस की टीम ग्रीनपार्क स्टेडियम की परिस्थितियों की बेहतर जानकारी का लाभ उठाकर शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से आईपीएल-9 में शीर्ष 2 में अपना स्थान पक्का करने की कोशिश करेगी।
 
मुंबई इंडियंस के लिए भी यह मैच 'करो या मरो' जैसा है और वह इसमें जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
 
केकेआर पर 6 विकेट की जीत से गुजरात ने अंतिम 4 टीमों में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जगा दी हैं लेकिन अभी 6 टीमें इस दौड़ में बनी हुई हैं और इसलिए सुरेश रैना की अगुवाई वाली टीम किसी भी तरह के अगर मगर के पचड़े से बचना चाहेगी।
 
गुजरात के अभी 13 मैचों में 8 जीत से 16 अंक हैं और वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है। गुजरात लॉयंस यदि शनिवार को मुंबई को हरा देता है तो सिर्फ प्लेऑफ ही नहीं बल्कि शीर्ष 2 टीमों में उसकी जगह भी सुनिश्चित हो जाएगी जिससे उसे फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलेंगे लेकिन इस मैच में हार पर उसकी स्थिति नाजुक हो जाएगी, क्योंकि उसका नेट रन रेट माइनस 0.479 है, जो प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना रखने वाली सभी टीमों में सबसे खराब है।
 
मुंबई इंडियंस की बात करें तो वह जीत दर्ज करने पर ही प्लेऑफ की संभावना बरकरार रख पाएगा। मुंबई के अभी 13 मैचों में 7 जीत से 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट माइनस 0.082 है। रोहित शर्मा की टीम को यदि अंतिम 4 में स्थान बनाना है तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
 
स्मिथ ने स्वयं स्वीकार किया कि पिच से उनके गेंदबाजों को मदद मिली और उम्मीद जताई कि मुंबई के खिलाफ भी टीम बेहतर प्रदर्शन जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी। अब हमारी नजरें मुंबई इंडियंस से होने वाले मुकाबले पर यही प्रदर्शन दोहराने पर हैं। उसकी टीम में जेरोम टेलर और कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं जिनसे भिड़ने में मजा आएगा। हम टीम को शान से प्लेऑफ में ले जाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
 
मुंबई की टीम शुक्रवार को यहां पहुंची है और उसके लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि उसके खिलाड़ी कानपुर की भीषण गर्मी से कैसे सामंजस्य बिठाते हैं। मुंबई पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स पर बड़ी जीत के साथ यहां पहुंच रही है। उस जीत से उसका मनोबल बढ़ा है।
 
कृणाल पंड्या ने डेयरडेविल्स के खिलाफ जिस तरह से तूफानी बल्लेबाजी और बाद में शानदार गेंदबाजी की, उससे साफ हो गया कि टीम अब एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। पंड्या के पिंच हिटर के रूप में चलने और शीर्ष क्रम में मार्टिन गुप्टिल के आने से टीम की बल्लेबाजी अधिक मजबूत हुई है। मध्यक्रम में पोलार्ड, जोस बटलर और अंबाती रायुडु के रूप में टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं।
 
ग्रीनपार्क पर हालांकि टॉस की भूमिका अहम होती है तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है, जैसा कि पिछले मैच में देखा गया।
 
मुंबई के पास हालांकि मिशेल मैकलेनगन, जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह जैसे गेंदबाज हैं, जो किसी भी तरह की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख