कोटला पिच का अनुभव द. अफ्रीका में मदद कर सकता है : विजय

Webdunia
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (19:26 IST)
नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान की विकेट पर खेलने का अनुभव उन्हें आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद कर सकता है।
 
कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को शनिवार से यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेलना है। मेजबान भारतीय टीम नागपुर में हुए दूसरे टेस्ट को पारी और 239 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं।
 
विजय ने मैच की पूर्व संध्या पर यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विकेट अच्छी है। इसमें घास है। उम्मीद है कि विकेट अच्छा खेलेगी और यहां का अनुभव आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर काम आएगा।
मौजूदा सीरीज में भारत के तीनों ही सलामी बल्लेबाज विजय, शिखर धवन और लोकेश राहुल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और ऐसी परिस्थिति में तीसरे टेस्ट में तीनों सलामी बल्लेबाजों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। शिखर और राहुल ने कोलकाता टेस्ट में दूसरी पारी में क्रमश: 94 और 79 रन बनाए थे लेकिन विजय ने नागपुर टेस्ट में 128 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
 
विजय ने कहा कि मैदान के बाहर हम तीनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है जिससे चीजें आसान हो जाती है। हालांकि मेरा मानना है कि जो बल्लेबाज नियमित खेल रहा हो और बाहर हो जाए, वह थोड़ा अस्थिर हो जाता है। बेशक, मैदान के बाद हम तीनों के बीच मैदान के बाहर अच्छे रिश्ते हैं और आगामी सीरीज तथा भविष्य में हमें अच्छा प्रदर्शन करने में काफी मदद मिलेगी।
यह पूछने पर कि उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगर उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जाता है तो? उन्होंने कहा कि हम इसे सहज रखते हैं और मजे करते हैं। इस बारे में खुलकर बात करते हैं और अपने अंदर चीजों को रखने की तरह इस पर बात करते हैं जिससे कि बाकी लोगों को पता चले कि हम क्या महसूस कर रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख