मुरली विजय को आया गुस्सा, BCCI के चयनकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप

Webdunia
गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (19:35 IST)
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा दो टेस्टों की सीरीज़ में बल्लेबाज करूण नायर, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को नहीं चुने जाने पर पैदा असंतोष के बीच भारतीय टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय ने भी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच संवाद की कमी पर सवाल उठाया है। खुद विजय को भी गुरुवार से शुरू हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया है जबकि टीम में 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पदार्पण का मौका दिया गया है।

चयनकर्ताओं ने 12 सदस्यीय टीम में नायर तथा इंग्लैंड दौरे पर प्रभावित करने वाले धवन को भी नहीं चुना जिसे लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने नाराजगी भी जताई है। विजय को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्टों में ही खिलाया गया था जबकि तीसरे मैच के लिए अंतिम एकादश में नहीं चुना गया। वहीं आखिरी दो मैचों के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इस दौरे के बाद भारत की घरेलू विंडीज सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया।

टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज विजय ने एक अंग्रेजी दैनिक ने कहा, 'न ही मुख्य चयनकर्ता और न ही किसी अन्य व्यक्ति ने इंग्लैंड दौरे के दौरान तीसरे मैच में मुझे टीम से बाहर करने पर मुझसे संपर्क किया या बात की। मुझसे उसके बाद से ही किसी ने बात नहीं की है। मैंने टीम प्रबंधन के लोगों के साथ इस बारे में इंग्लैंड में बात की थी लेकिन उसके बाद से हमारे बीच कोई बात नहीं हुई है।'

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नायर को विंडीज़ सीरीज़ में नहीं चुने जाने पर चयन को लेकर सवाल उठाए थे। इसे लेकर भी मुरली ने माना कि खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने की जानकारी देना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'मैं हरभजन की बात से सहमत हूं जिन्होंने चयन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए हैं। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का कारण बताया जाना चाहिए ताकि उसे पता रहे कि वह चयनकर्ताओं के मापदंड पर खरा क्यों नहीं उतरा।'

विजय ने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी के लिए एक से अधिक मैचों में खेलना जरूरी होता है नहीं तो आपको टीम में अपनी स्थिति को लेकर हमेशा अनिश्चितता बनी रहती है।' इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से बाहर किए गए विजय ने काउंटी टीम एसेक्स की तरफ से खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के लिए घरेलू विंडीज़ सीरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा अहम होगा जिसके लिए विजय को टीम में जगह बनाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपनी तैयारी करने में जुटा हूं। मैं वहां की परिस्थितियों को जानता हूं और 2014-15 की सीरीज में मैंने वहां 500 के आसपास रन बनाए थे। मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे टीम में वापस जगह मिलेगी।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

अगला लेख