पंजाब में है सरफराज के भाई मुशीर, पोंटिंग और श्रेय्यस से ले ली है ट्रेनिंग (Video)

श्रेयस और पोंटिंग से मिली सीख को मैदान पर उतरने को तैयार हैं मुशीर खान

WD Sports Desk
मंगलवार, 25 मार्च 2025 (16:42 IST)
कार दुर्घटना की चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद युवा खिलाड़ी मुशीर खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी के साथ अपनी टीम पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से मिली सीख को मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।

मुंबई के 20 वर्षीय हरफनमौला मुशीर पिछले साल सितंबर में एक कार दुर्घटना के बाद शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए जाते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी और उनके गर्दन में फ्रैक्चर हो गया था।

इस युवा हरफनमौला ने ऑस्ट्रेलिया के महान पोंटिंग से भी बल्लेबाजी के गुर सीखे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले हम रिकी सर के साथ बहुत मजे कर रहे हैं। जैसा कि मैंने आपको अय्यर भाई के बारे में बताया, वह भी वैसे ही हैं। उनका रवैया उनके बोलने का तरीका और उनकी मानसिकता सभी अविश्वसनीय हैं। मैंने उनसे बल्लेबाजी के बारे में बहुत बात की है। उनका पुल शॉट बहुत अच्छा था इसलिए मैंने उनसे इसके बारे में पूछा और उन्होंने कुछ जानकारी साझा की।’’

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल विटोरी मुशीर के आदर्श खिलाड़ी है। वह मैदान पर उनकी तरह प्रदर्शन करना चाहते है।उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में मेरे मुख्य आदर्श डेनियल विटोरी और बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर हैं।’’

दायें हाथ के बल्लेबाज और बायें हाथ के गेंदबाज मुशीर ने कहा, ‘‘मैं प्रक्रिया पर बहुत ध्यान देने की कोशिश करता हूं। मैं अपने आदर्श खिलाड़ियों से सीखने और उनके जैसा बनने की कोशिश करता हूं... मुझे नहीं पता कि मैं कभी उनके जैसा बन पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैं अपने खेल में थोड़ा उनके जैसा बनने की कोशिश करता हूं।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख