पीसीबी चैयरमैन सेठी ने दिया इस्तीफा, अहसान मनी बने नए अध्यक्ष

Webdunia
मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (09:51 IST)
इमरान खान के पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भूचाल आ गया है। नजम सेठी ने पीसीबी के अध्यक्ष और बोर्ड ऑफ गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले चार साल से सेठी इस पद पर थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्‍तान की अच्‍छी वापसी का श्रेय कुछ हद तक इन्हें दिया जाता है।
 
 
सेठी ने इस्तीफा देते हुए कहा, पीसीबी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए मैं नए प्रधानमंत्री के शपथग्रहण का इंतजार कर रहा था। मैंने अब इस्तीफा दे दिया है। मेरी ओर से पीसीबी को ढेर सारी शुभकामनाएं,आशा करता हूं कि हमारी क्रिकेट टीम और मजबूत होगी। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, मैं 2017 में बोर्ड के सभी 10 सदस्यों की सर्वसम्मति से चेयरमैन नियुक्त हुआ था। मेरा कार्यकाल तीन साल यानी 2020 तक था। मुझे लगता है कि मैं क्रिकेट की सेवा करने में सफल रहा हूं।
 
इमरान खान ने आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष अहसान मनि को उनकी जगह नामित किया है। साल 1992 में इमरान खान की कप्‍तानी में ही पाकिस्‍तान ने विश्‍व कप जीता था। नजम सेठी के इस्‍तीफे को इमरान खान के पद संभालने से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि नजम सेठी से इमरान खान के रिश्‍ते अच्‍छे नहीं रहे हैं।
 
नजम सेठी के हटने का ऐलान खुद पीएम इमरान खान ने ट्विटर के जरिए किया। इमरान ने ट्विटर पर लिखा, मैंने अहसान मनि को पीसीबी प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है। उनके पास इस काम के लिए व्यापक एवं अहम योग्यता है। उन्होंने आईसीसी में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, वह तीन साल तक उसके कोषाध्यक्ष रहे और फिर तीन साल उसका नेतृत्व भी किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख