नवदीप सैनी की किस्मत का सितारा चमका

Webdunia
शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (19:01 IST)
जोहानसबर्ग। दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को दक्षिण अफ्रीका केवल भारतीय बल्लेबाजों के लिए नेट गेंदबाज के रूप में ही नहीं बुलाया गया है, बल्कि घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें भविष्य की संभावना के रूप में भी देखा जा रहा है।


सैनी और मुंबई के शार्दुल ठाकुर को जोहानसबर्ग में 24 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले यहां बुलाया गया है। भारत शुरूआती दोनों टेस्ट मैच गंवाकर श्रृंखला हार चुका है। टीम सूत्रों ने कहा, ‘सैनी को शामिल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह तेज गेंदबाजी विभाग में रोटेशन और भावी प्रयोग को देखकर किया गया है।’

सूत्रों ने यह भी बताया कि ‘उसके नाम पर हाल में चयन समिति की बैठक में चर्चा हुई थी और वह भारतीय टीम में जगह बनाने के करीब है। यह उसकी गेंदबाजी को परखने का मौका है। हो सकता है कि भविष्य में उसे टीम में शामिल किया जाए।’

सैनी ने रणजी सत्र में 30 से अधिक विकेट लिए। सेमीफाइनल में उन्होंने बंगाल की बल्लेबाजी को तहस नहस करने में अहम भूमिका निभाई थी। सूत्रों ने यह भी बताया कि भारत श्रृंखला के अंतिम मैच के लिए रविवार से अभ्यास शुरू करेगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख