क्रिकेट को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की पूरी कोशिश : नीरज

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (18:53 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के नवनियुक्त प्रमुख नीरज कुमार ने कहा है कि वे अपनी भूमिका को सही ढंग से निभाते हुए खेल को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।
सोमवार को एसीयू प्रमुख चुने गए नीरज ने कहा कि हम एसीयू को और अधिक तेज और मजबूत बनाना चाहते हैं। मुझे पता है कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण काम होगा लेकिन मैं इसे एक संभावना के तौर पर देखता हूं और इसमें सुधार लाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।
 
उन्होंने कहा कि मुझे पूरे देशभर में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल लोगों के बारे में काफी जानकारी है। मेरी यह कोशिश रहेगी कि मैं ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उन्हें खिलाड़ियों तक पहुंचने और प्रभावित कर पाने से रोक सकूं।
 
दिल्ली पुलिस के पूर्व प्रमुख नीरज कुमार ने कहा कि विभिन्न राज्यों की पुलिस के पास इस तरह की जानकारियां मौजूद रहती हैं। मैं कोशिश करूंगा कि उनके साथ संपर्क बनाते हुए और मिल-जुलकर विशेष परिस्थितियों में जरूरी जानकारी जुटा सकूं। 
 
उन्होंने कहा कि मेरा पूरा ध्यान एसीयू को एक प्रभावी इकाई बनाने पर रहेगा जिस पर लोगों का विश्वास बने। मैं टीमों में शामिल हुए नए और युवा खिलाड़ियों पर विशेष निगरानी रखूंगा, क्योंकि ऐसी स्थितियों में सबसे ज्यादा निशाने पर युवा खिलाड़ी ही रहते हैं।
 
वर्ष 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का भंडाफोड़ करने वाले अधिकारियों के दल में शामिल रहे नीरज कुमार इसके अलावा कई प्रमुख आपराधिक मामलों को भी सुलझा चुके हैं। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल