नील वेगनर की करिश्माई गेंदबाजी, झपटे 7 विकेट

Webdunia
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (19:34 IST)
वेलिंगटन। नील वेगनर (39 रन पर 7 विकेट) के पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मैच में अपनी स्थिति पर अपना नियंत्रण बनाए रखा। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 2 विकेट भी गंवाए और वह फिलहाल विपक्षी टीम से 49 रन पीछे है।
 
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और विंडीज की पहली पारी को 45.4 ओवरों में 134 पर ही ढेर कर दिया। विंडीज टीम के लिए कीरोन पावेल ने 42 रनों की बड़ी पारी खेली जबकि 5 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं जा सके। विंडीज की पारी को सस्ते में निपटाने का काम वेगनर ने किया जिन्होंने 14.4 ओवर में मात्र 39 रन देकर विंडीज के 7 विकेट निकाले। ट्रेंट बोल्ट ने 16 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए।
 
विंडीज की टीम ने हालांकि वापसी की अच्छी कोशिश की और न्यूजीलैंड की पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 2 विकेट निकाल लिए। ओपनर टॉम लाथम ने 87 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाकर 37 रन बनाए जिन्हें जेसन होल्डर ने केमर रोच के हाथों लपका जबकि कप्तान केन विलियम्सन को रोच ने 1 रन ही बनाने दिया और 68 रनों पर न्यूजीलैंड के 2 विकेट निकाल लिए।
 
फिलहाल न्यूलीजैंड के बल्लेबाज जीत रावल 29 रन और रॉस टेलर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड अभी विंडीज के स्कोर से 49 रन पीछे है और उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं। विंडीज गेंदबाजों ने वापसी के लिए काफी कसा हुआ प्रदर्शन किया जिसका नतीजा है कि रावल ने मात्र 29 रन बनाने के लिए 101 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 2 चौके भी लगाए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख