न्यूजीलैंड ने चौथे टी20 में पाकिस्तान को 115 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा किया

WD Sports Desk
रविवार, 23 मार्च 2025 (16:50 IST)
New Zealand vs Pakistan T20 : तेज गेंदबाज जैकब डफी (Jacob Duffy) और जकारी फाउलकेस (Zakary Foulkes) ने मिलकर 7 विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड ने रविवार को पाकिस्तान को 105 रन पर आउट कर चौथा ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 115 रन से जीत कर पांच मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया। सीरीज का पांचवां मैच बुधवार को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के पास 3-1 की अजेय बढ़त है।  
 
डफी ने 20 रन देकर चार और फाउलकेस ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड ने बे ओवल में तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 16.2 ओवर में आउट कर दिया।
 
पाकिस्तान ने जीत के लिए 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 56 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे और टीम इस प्रारूप में अपने न्यूनतम स्कोर (74) से कम पर आउट होने के कगार पर थी। अब्दुल समद ने हालांकि 44 रन की पारी खेल टीम को 100 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया।
 
इससे पहले फिन एलन ने 20 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेल टीम को आक्रामक शुरुआत दिलायी जिससे न्यूजीलैंड छह विकेट पर 220 रन बनाने में सफल रहा।

<

New Zealand win the fourth T20I to lead the series 3-1.#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ZrG9IAArxB

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 23, 2025 >
ALSO READ: मैं व्हीलचेयर पर भी...रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

एलन ने टिम सीफर्ट (44) के साथ पहले विकेट के लिए 4.1 गेंद में 59 रन की साझेदारी की। सीफर्ट ने 22 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़े। एलन ने 20 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाये जिससे न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में एक विकेट पर 79 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती छह ओवर में अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया।
 
कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने नाबाद 46 रन बनाए। उन्होंने 26 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
 
न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट पर 134 रन बनाकर और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन हारिस राउफ (27 रन पर तीन विकेट) ने बीच के ओवर में शानदार गेंदबाजी कर मैच में टीम की वापसी कराई।
 
पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दो ओवर में तीन विकेट गंवा दिये। इसमें विलियम ओ’राउरकी ने पारी की दूसरी गेंद पर मोहम्मद हारिस (दो) को पवेलियन की राह दिखायी। इसके बाद डफी ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले हसन नवाज (एक) और कप्तान सलमान अली अगा (एक) को पवेलियन की राह दिखाई।

<

Pakistan batters wrapping up early… gotta catch the IPL afternoon match! pic.twitter.com/WeCBsyUplf

— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 23, 2025 >
पाकिस्तान की टी इन झटकों से उबरने में नाकाम रही और टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 42 रन पर पांच विकेट था। अब्दुल समद (Abdul Samad) ने 30 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 44 रन बनाकर टीम को और अधिक शर्मिंदगी से बचाया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख