बोल्ट के कहर से पाकिस्तान हारा

Webdunia
शनिवार, 13 जनवरी 2018 (14:42 IST)
डुनेडिन। ट्रेंट बोल्ट के कहर बरपाते स्पैल से न्यूजीलैंड ने तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में शनिवार को पाकिस्तान को 183 रनों से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने अभी तक तीनों मैच जीत लिए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि उनका लक्ष्य पांचों मैच जीतकर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करना है।
 
बोल्ट ने 5 गेंदों में 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत से रोक दिया। उन्होंने 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए जबकि पाकिस्तानी टीम 28वें ओवर में 74 रनों पर आउट हो गई।
 
एक समय पाकिस्तान का स्कोर 19वें ओवर में 8 विकेट पर 32 रन था और उस पर न्यूनतम वनडे स्कोर पर सिमट जाने का खतरा मंडरा रहा था। न्यूनतम वनडे स्कोर जिम्बाब्वे के नाम है, जो 35 रन पर आउट हो गई थी। पाकिस्तान का न्यूनतम वनडे स्कोर 43 रन है।
 
सरफराज अहमद (14), मोहम्मद आमिर (14) और रुम्मान रईस (16) ने आखिरी 2 विकेट के लिए 42 रन जोड़े। बोल्ट ने अजहर अली, फखर जमान और मोहम्मद हफीज को 5 गेंदों के भीतर पैवेलियन भेजकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत करने से रोका। 10 ओवरों के बाद पाकिस्तान के 3 विकेट 9 रन पर गिर गए थे।
 
अनियमित गेंदबाज कोलिन मुनरो ने शादाब खान को बोल्ड किया और हसन अली को विलियम्सन के हाथों लपकवाया। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन (73) और रॉस टेलर (52) के अलावा मार्टिन गुप्टिल (45) ने उपयोगी पारियां खेलीं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

अगला लेख