टला न्यूजीलैंड टीम का स्वागत समारोह

Webdunia
मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (14:05 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के स्वदेश लौटने पर तुरंत होने वाला स्वागत समारोह टाल दिया गया है।  न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के अलग-अलग समय पर गुटों में पहुंचने के कारण ऐसा किया गया है।
 
न्यूजीलैंड की टीम पहली बार विश्व कप जीतने के बेहद करीब पहुंची थी, लेकिन 50 ओवर और फिर सुपर ओवर भी टाई रहने के बाद इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया। इंग्लैंड ने 22 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि न्यूजीलैंड ने 17 चौके जड़े।
 
एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट के हवाले से स्टफ.को.एनजेड ने कहा कि हम खेलमंत्री ग्रांट रोबर्टसन के संपर्क में थे और खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने पर स्वागत समारोह को लेकर प्रधानमंत्री (जैसिंडा अर्डर्न) के उत्साह के बारे में भी हमें पता था।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि फिलहाल कुछ खिलाड़ियों के अलग-अलग समय पर आने, कुछ खिलाड़ियों के स्वदेश नहीं लौटने के कारण और अन्य की खेलने की वैकल्पिक प्रतिबद्धताओं के कारण यह व्यावहारिक नहीं था।
 
न्यूजीलैंड ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 241 रन पर आउट हो गई थी। सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी इतने ही रन बना सकी जिसके बाद मेजबान टीम को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख